Koffee With Karan 6 के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड के हैंडसम हीरो कार्तिक आर्यन गार्जियस दीवा कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म 'लुका छिपी' को प्रमोट करने पहुंचे थे. इस मौके पर करन ने कार्तिक और कृति से सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई गुदगुदाने वाले सवाल पूछे. इन दोनों ने करन के इन सवालों का बहुत ही बेबाकी से जवाब दिया.





करन के शो में कुछ वक्त पहले सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थी. तब उन्होंने अपने पिता के सामने ही कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बता दिया था. अबकि करन ने कार्तिक से पूछा कि क्या वो सारा को पसंद करते हैं? कार्तिक ने इस बात से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि सारा एक राजकुमारी हैं. कार्तिक ने खुलासा किया कि वो एक बार अनन्या पांडे के साथ मूवी डेट पर गए थे.





करण जौहर ने इसके बाद कृति सेनन से पूछा कि क्या सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप के बाद वो फिलहाल सिंगल हैं? करन के इस सवाल पर कृति ने कहा कि उन्होंने कभी भी सुशांत को डेट नहीं किया और वो लंबे वक्त से सिंगल हैं. करण ने सभी को बताया कि कैसे वह कृति और आदित्य रॉय कपूर के बीच मैच बनाने की कोशिश कर रहे हैं.


रैपिड-फायर राउंड में करण जौहर, कार्तिक आर्यन से पूछते हैं, हाल की में ऐसी कौन सी फिल्म है जिसे देखकर आप को लगता है कि आप उसे और बेहतर ढंग से कर सकते थे. करन के इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा कि मैं 'अंधाधुंध' में बेहतर एक्टिंग कर सकता था.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


सास, बहू और साजिश (11.02.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड