'कसौटी जिंदगी की-2' में बरुन सोबती निभाएंगे मिस्टर बजाज का किरदार?
जब से स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के रीमेक की चर्चा हो रही है. सीरियल में निभाने गए किरदारों के रोल को लेकर अटकलें जोरों पर हैं. शो के फीमेल किरदार 'प्रेरणा' के लिए एरिका फर्नांडिस का नाम पहले ही साफ हो चुका है, मगर बाकी मुख्य किरदारों जैसे- अनुराग बसु और मिस्टर बजाज के लिए चेहरे कंफर्म किए जा रहे हैं. बीते दिनों यह खबर थी टीवी अभिनेता बरुन सोबती कसौटी जिंदगी-2 में मुख्य पुरुष किरदार अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले हैं.
मगर ऐसी खबरें हैं कि बुरुन सोबती अनुराग बसु का नहीं बल्कि मिस्टर का किरदार निभाने वाले हैं. कसौटी जिंदगी की के पहले सीजन में मिस्टर बजाज का किरदार रोनित रॉय ने निभाया था.
हालांकि एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
जब बरुन से इस बारे में पूछा गया तो पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शो के लिए अभी अटकलें ही चल रही हैं. क्योंकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई हैं कि वह शो में हैं या नहीं. ऐसा भी हो सकता है कि बरुन सीरियल के अपने किरदार के बारे में अभी किसी को बताना नहीं चाहते हैं.