हिना खान के फैंस को झटका, 'कसौटी जिंदगी की 2' में क्रिस्टल बनेंगी 'कोमोलिका'
पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा थी कि हिना खान 'कोमोलिका' का किरदार निभाएंगी.
एकता कपूर का मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' 10 सितंबर से छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. जब से इस शो का पहला प्रोमो जारी हुआ है उस दिन से इस सीजन का हिस्सा बनने जा रहे किरदार फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले प्रोमो से यह भी साफ हो गया कि एरिका फर्नांडिस सीरियल में 'प्रेरणा' का किरदार निभाएंगी. लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि सीरियल में 'अनुराग बसु' और 'कोमोलिका' का रोल कौन निभाएगा.
हालांकि अभी चल रहे शूट से यह बात सामने आई है कि अभिनेता पार्थ समथान ही 'अनुराग बसु' का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन अभी तक पहले सीजन में 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया को इस सीजन में कौन रिप्लेस करेगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा थी कि हिना खान 'कोमोलिका' का किरदार निभाएंगी. पर अभी तक हिना खान या भी मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स से यह मालूम चलता है कि इस बात में नया ट्विस्ट आ गया है.
सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन से एकता कपूर ने इस बात की ओर इशारा करने की कोशिश की है कि सीरियल में कोमोलिका का किरदार हिना खान नहीं बल्कि क्रिस्टल डिसूजा निभा सकता हैं.
अभी तक यह पूरी तरह साफ तो नहीं हो पाया है कि नई कोमोलिका कौन होंगी. पर इतना तो कहा जा सकता है कि एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से क्रिस्टल को कोमोलिका के किरदार का दावेदार तो बताया ही है.