टीवी का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 25 सितंबर से 'कसौटी जिंदगी की 2' स्टार प्लस पर ऑनएयर होगा. जब से शाहरुख खान ने शो का प्रोमो जारी किया है तभी से फैन्स बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे माहौल में शो के मेकर्स भी प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. शो के प्रमोशन को लेकर मेकर्स ने कुछ एक अलग तरीका अपनाया है.

स्टार प्लस चैनल देश के अलग-अलग 10 बड़े शहरों में शो के प्रमोशन के लिए स्टेच्यू लगा चुका है. चैनल ने इस स्टेच्यू को 'स्टेच्यू ऑफ लव' नाम दिया है और स्टेच्यू में प्रेरणा-अनुराग की जोड़ी को लाल दुपट्टे के साथ दिखाया गया है. दिलचस्प है कि टीवी के कई नामी सितारें जैसे रित्विक धनजानी, आशा नेगी, ईशा देओल और संजीदा शेख जैसे सितारों ने स्टेच्यू का अनावरण किया और शो का प्रमोशन भी किया.

शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने स्टेच्यू की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हूए लिखा, '23 फीट का यह स्टेच्यू इंडिया के 10 शहरों में. स्टार प्लस आपका शो को लेकर प्रमोशन वो दबाव है, जो मुझे डरा रहा है.'



टीवी इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी शो का इतने बड़े स्तर पर प्रोमोशन किया जा रहा हो. स्टार प्लस को भी 'कसौटी जिन्दगी की 2' से काफी उम्मीदें हैं