शनिवार को एकता कपूर ने अपने सभी फैंस को सरप्राइज देते हुए मोस्ट अवेटेड सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' का पहला टीजर जारी किया. 'कसौटी जिंदगी की 2' में एरिका फर्नांडिस मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का 'प्रेरणा बसु' का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. पहले टीजर में एरिका ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी और वह पहले सीजन की 'प्रेरणा बसु' के जैसी ही दिखाई दे रही थी.
लेकिन एकता कपूर ने सीरियल को लेकर फैंस की बेचैनी को उस वक्त बढ़ा दिया, जब टीजर से यह मालूम नहीं चल पाया कि शो में 'अनुराग बसु' का किरदार कौन निभाएगा. हालांकि इस प्रोमो से यह तो साफ हो गया कि टीजर में जिस शख्स को दिखाया जा रहा है वह टीवी एक्टर पार्थ समथान नहीं है. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा था कि पार्थ सीरियल में अनुराग बसु की भूमिका निभाएंगे.
वहीं अब यह बात सामने आई है कि टीवी एक्टर अभिमन्यु चौधरी सीरियल में 'अनुराग बसु' का किरदार निभाते हुए दिख सकते हैं. इससे पहले एकता कपूर ने यह बताया था कि जो भी अभिनेता अनुराग बसु का किरदार निभाएगा उसकी उम्र 30 साल से कम होगी.