टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'प्रेरणा' का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में खुद को कोरोना टेस्ट करवाया था. अभिनेत्री एरिका की कोरोना की रिपोर्ट आ गई है जिसमें वह नेगेटिव पाई गई हैं. हालांकि, दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बीएमसी ने 'कसौटी ज़िंदगी 2 की' के सेट पर काम करने वाले सभी लोगों का एक कोरोना टेस्ट किया था.
उल्लेखनीय है कि शो के सेट पर काम करने वाले लोगों में, अभिनेत्री पूजा बनर्जी, शुभवी चोकसी, आमना शरीफ और अन्य स्टाफ सदस्यों की टेस्ट नेगेटिव रही है. लेकिन एक स्टाफ मेंबर भी रहा है जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला.
अगर हम अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस के बारे में बात करते हैं, तो अभिनेत्री ने पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी के माध्यम से अपने फैंस को कोरोना टेस्ट में अपने नेगेटिव पाए जाने की खबर दे दी हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी में अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है.
एरिका ने इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, "बस मेरे रिपोर्ट्स आ गए हैं और मैं नेगेटिव पाई गई हूं. आपकी प्रार्थनाओं और वेल विशेज के लिए धन्यवाद दोस्तों."
इसके साथ, उन्होंने एक सुंदर और प्यारे इमोजी के साथ अपनी बात को खत्म किया. दरअसल, अभिनेत्री एरिका ने प्रशंसकों से अपील की कि नतीजे आने तक किसी भी तरह की फर्जी खबर फैलाना गलत है.
उल्लेखनीय है कि कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग का लीड रोल निभाने वाले अभिनेता पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से ही शो के सेट पर हड़कंप मच गया था. शो की निर्माता एकता कपूर ने कोरोना संक्रमण और अपने सेट पर काम कर रहे लोगों के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर चुकी हैं.