'कसौटी जिंदगी की' फेम Cezanne Khan ने पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोपों को किया खारिज, बोले- 'वो जुनूनी है'
Cezanne Khan: 'कसौटी जिंदगी की' फेम सीजेन खान ने पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के घरेलू हिंसा के सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है.
!['कसौटी जिंदगी की' फेम Cezanne Khan ने पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोपों को किया खारिज, बोले- 'वो जुनूनी है' Kasauti Zindagi Ki fame Cezanne Khan reacted on allegations of domestic violence by a woman claiming to be his wife 'कसौटी जिंदगी की' फेम Cezanne Khan ने पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के आरोपों को किया खारिज, बोले- 'वो जुनूनी है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/bece8a2b27d769abb78dda36e27c44e81687227252498209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cezanne Khan On FIR: ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बसु का रोल प्ले करने के बाद एक्टर सीज़ेन खान घर-घर फेमस हो गए थे. वहीं सीजेन खान अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक महिला ने खुद को एक्टर की पत्नी बताते हुए उन पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा है कि उसने सीजेन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं सीजेन ने उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि कथित घरेलू हिंसा और जबरन वसूली के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
महिला ने सीजेन खान पर धोखा देने का लगाया आरोप
दरअसल ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आयशा पिरानी नाम की एक महिला ने बताया कि वह सीज़ेन की पत्नी है. उसने इंटरव्यू में दावा किया कि एक्टर ने उसके साथ "धोखा" किया और "उसे यूएस ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया." महिला ने यह भी दावा किया कि उसने 7 जून को सीजेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी की और उसे "प्रताड़ित" करने के लिए 8 लाख रुपये मुआवजे की मांग की थी.
सीजेन खान ने महिला के आरोपों से किया इंकार
वहीं न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक सीजेन खान ने महिला को "जुनूनी" कहकर सभी आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है. मैं यह भी नहीं जानता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं. कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.”
महिला के पत्नी होने का दावा करने पर सीजेन ने क्या कहा?
सीजेन ने उस महिला के उनकी पत्नी होने का दावा करने पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, "कोई भी कुछ भी कर सकता है." उन्होंने कहा, "मेरे पास कुछ भी नहीं आया है. वह ओबसेस्ड है. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.”
महिला ने सीजेन खान पर क्या-क्या लगाए हैं आरोप
वहीं सीजेन खान पर आरोप लगाने वाली महिला ने आइशा पिरानी ने ई-टाइम्स को बताया कि उन्होंने और सीज़ेन खान ने कथित तौर पर 2015 में शादी की थी. उन्होंने दावा किया कि एक्टर ने उन्हें अपनी शादी को छिपाकर रखने के लिए कहा था और बाद में "धोखाधड़ी से" तलाक के पेपर्स पर साइन करवा लिए थे. महिला ने कहा, "मैं एक मुस्लिम महिला हूं और मुस्लिम कानून के अनुसार, मैं अभी भी शादीशुदा हूं. मैं उस पैसे की वसूली चाहती हूं जो मैंने उस पर खर्च किया था और उसकी वजह से मैं मानसिक रूप से जो कुछ भी झेल रही हूं उसका मुआवजा चाहती हूं. मैं शादी करना चाहती हूं और कानूनी तौर पर मैं मुस्लिम कानून के मुताबिक 'खुलानामा' चाहती हूं."
‘कसौटी जिंदगी की’ से फेमस हुए थे अनुराग बसु
बता दें कि एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बसु का रोल निभाने के बाद सीज़ेन खान घर-घर में जाना जाने लगे थे. इस शो में श्वेता तिवारी भी थीं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को सभी ने बहुत पसंद किया था. खान को हाल ही में ‘अपनापन - बदलते रिश्तों का बंधन’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: -Bawaal First Look: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' का फर्स्ट लुक आउट, इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)