मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' को ऑनएयर हुए करीब 2 महीने का वक्त हो चुका है. लेकिन उम्मीदों के मुताबिक यह शो टीआरपी रेटिंग्स में खरा उतरने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. हालांकि अब टीआरपी रेटिंग्स में सुधार करने के लिए मेकर्स ने कुछ नए ट्विस्ट प्लान किए हैं.
सीरियल का एलान होने के बाद 'कोमोलिका' के किरदार को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी. लेकिन सीरियल में 'कोमोलिका' की एक झलक दिखाने के बाद हिना खान फिर से गायब हो गई हैं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल आ रहा है आखिर कब वह कोमोलिका को सीरियल में दोबारा देख पाएंगे.
बता दें कि हिना खान ने सीरियल ज्वाइन करने से पहले कुछ और प्रोजक्ट्स साइन कर रखे थे. अभी सीरियल से उनके गायब होने की वजह वही प्रोजक्ट हैं. इतना ही नहीं इन प्रोजक्ट को पूरा करने के साथ हिना खान इस वक्त मालदीव में अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ हॉलिडे भी एंजॉय कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के अंत तक हिना खान सीरियल में दिखाई नहीं देंगी. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सीरियल में नवीन-प्रेरणा की शादी के दौरान एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ऐसे में हो सकता है कि हिना खान की सीरियल में एंट्री इस ट्विस्ट के बाद ही हो.