Urvashi Dholakia Car: कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया हैप्पी स्पेस में हैं. उन्होंने हाल ही में फैंस को एक गुड न्यूज दी. उर्वशी ने नई कार खरीद ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक फैंस के साथ शेयर की. वो इस दौरान बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.
उर्वशी ने ली कौनसी कार?
उर्वशी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो पहले कार के पेपर साइन करती दिखीं और फिर उन्होंने केक काटा और कार की चाबी ली. वो अपनी मां और बेटों के साथ दिखीं. उन्होंने MG हेक्टर खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत 16.59 लाख से 27.51 लाख तक है.
इस दौरान उर्वशी को व्हाइट कलर के सूट में देखा गया. उन्होंने ओपन हेयर और स्लिपर से अपना लुक कंप्लीट किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ये साल खत्म होने को है, लेकिन हमेशा नई शुरुआत होती. मेरी नई कार एमजी हेक्टर कार के साथ मेरी नई शुरुआती. उर्वशी को फैंस और स्टार्स नई गाड़ी के लिए बधाई दे रहे हैं. हरलीन सेठी ने कमेंट कर लिखा- Yayy. किशोरी शहाणे और डेलनाज ईरानी ने भी उन्हें बधाई दी.
उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें वैंप के रोल के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल प्ले किया था. उनका ये निगेटिव कैरेक्टर आइकॉनिक बन गया था. एक्ट्रेस ने वक्त की रफ्तार, घर एक मंदिर, शक्तिमान, करम, कभी शौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, कॉमेडी सर्कस, सच का सामना, बड़ी दूर से आए हैं, बिग बॉस 6 जैसे शोज किए हैं.
पिछली बार उन्हें झलक दिखला जा 11 में देखा गया था. उन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया था.
ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 के डायरेक्ट ने की तारीफ तो छलक गए अल्लू अर्जुन के आंसू, वीडियो हुआ वायरल