वैंप कोमोलिका बनकर बनाई पहचान, अब निगेटिव रोल्स नहीं करना चाहती हैं उर्वशी ढोलकिया, बताई वजह
Urvashi Dholakia On Negative Role: उर्वशी ढोलकिया को निगेटिव रोल कोमोलिका के लिए जाना जाता है. हालांकि, अब एक्ट्रेस निगेटिव रोल्स करने से बच रही हैं.
Urvashi Dholakia On Negative Role: एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया शो कसौटी जिंदगी की के लिए जानी जाती हैं. इस शो में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. वो कोमोलिका के किरदार में थी. इस रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. अब एक्ट्रेस ने बताया कि वो आगे निगेटिव रोल नहीं करना चाहती हैं.
प्रोड्यूसर्स की क्रिएटिविटी कहां है?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोमोलिका से पहचान मिलने के बाद ये गलतफहमी है कि वो ऐसे रोल्स तक लिमिट हैं. उर्वशी ढोलकिया ने कहा- प्रोड्यूसर्स और क्रिएटिव डायरेक्टर्स की क्रिएटिविटी कहां है, अगर वो एक रोल से परे नहीं सोच पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वो बच बचकर काम कर रही हैं. वो अच्छे अवसरों का इंतजार कर रही हैं. एक जैसी चीजों को बार-बार करने से वो बोर हो रही हैं और इससे वो टाइपकास्ट भी हुईं. उर्वशी ने कहा- ये ऐसा है कि रेखा ने उमराव जान की तो बस...ये ही पीक है सब चीजों का. नहीं ये रोकता नहीं है.
View this post on Instagram
आगे उन्होंने कहा कि कोमोलिका के रोल के लिए उन्हें जो नेम-फेम मिला वो इससे खुश हैं. लेकिन इसी के साथ वो बाकी दूसरे किरदारों के लिए भी पहचान चाहती हैं, जो उन्होंने किए हैं. वो उम्मीद करती हैं कि ऑडियंस उन्हें अलग अलग रोल में स्वीकार करे.
बता दें कि वो इन दिनों पुष्पा इम्पॉसिबल में देवी सिंह शेखावत का रोल कर रही हैं. उन्हें खुशी है कि पॉजिटिव रोल मिला और ये उके लिए अच्छी शुरुआत है. अब वो पॉजिटिव रोल्स करना चाहती हैं और निगेटिव रोल्स से बचना चाहती हैं.
उन्होंने कहा- जब मुझे निगेटिव रोल प्ले करना होता है तो मेरे लिए ये कोई बड़ा नहीं है. यहां तक कि मैं अगर कोई निगेटिव रोल लेती हूं तो लोग उसे कोमोलिका से कंप्येर करने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- तीसरी बार मोदी सरकार, Tv के राम से लेकर अली गोनी तक ने लुटाया प्यार, ऐसे दी PM मोदी को बधाई