कसौटी जिंदगी के 2: सीरियल की कहानी में आएगा नया मोड़, अनुराग के सामने खुलेगा ये राज
कसौटी जिंदगी के 2: सीरियल की शुरुआत से ही कहानी में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हालांकि टीआरपी रेटिंग्स के मामले में सीरियल अबतक कोई खास करिश्मा करने में कामयाब नहीं हो पाया हैै.
एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' को ऑनएयर हुए 50 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. दो महीने से कम समय में ही सीरियल की कहानी में मेकर्स ने कई सारे ट्विस्ट ला दिए हैं. हालांकि इन ट्विस्ट का टीआरपी रेटिंग्स पर कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है और सीरियल टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है.
सीरियल की टीआरपी के बुरे हाल को देखते हुए अब मेकर्स ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अनुराग को प्रेरणा के नवीन से शादी करने की वजह मालूम चल जाएगी.
सीरियल की शुरुआत से ही अनुराग को इस बात का शक है कि प्रेरणा ने किसी बड़े दबाव के चलते ही नवीन से शादी करने का फैसला किया है. लेकिन अब अनुराग को यह मालूम चल जाएगा कि प्रेरणा ने अपने घरवालों का कर्ज उतराने के लिए नवीन से शादी करने का फैसला किया है.
एंटरटेनमेंट वेबसाइट टेलीचक्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अनुराग के सामने इस राज का खुलासे करने में शिवी बड़ी भूमिका निभाएगी. हालांकि अब यह राज पता लगने के बाद अनुराग घरवालों को सामने नवीन का सच कैसे ला पाएगा, यह जानने के लिए फैंस को आने वाले एपिसोड्स की देखने होंगे.