कसौटी जिंदगी के 2: क्या दिव्यांका त्रिपाठी प्ले करेंगी कैमियो? यहां जानिए सच
दिव्यांका त्रिपाठी ने 'कसौटी जिंदगी के 2' को प्रमोट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
मशहूर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर का सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' 25 सितंबर से छोटे पर्दे पर ऑनएयर होने जा रहा है. इस सीरियल में टीवी अभिनेता पार्थ समथान 'अनुराग बसु' का किरदार निभा रहे हैं, जबकि एरिका फर्नांडिस 'प्रेरणा' का रोल में नज़र आएंगी. इतना ही नहीं दो दिन पहले टीवी और बॉलीवुड के बड़े सितारों ने इस सीरियल के 'स्टेच्यू ऑफ लव' को प्रमोट किया है.
इस कड़ी में मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने 'कसौटी जिंदगी के 2' को प्रमोट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. 'नच बलिए 8' की विजेता रही दिव्यांका ने सीरियल की स्टार कास्ट को शुभकामनाएं दीं.
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिव्यांका त्रिपाठी 'कसौटी जिंदगी के 2' कैमियो प्ले कर सकती हैं. लेकिन अभी तक इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. दिव्यांका सिर्फ एरिका और पार्थ का प्रमोशन करने के लिए मुंबई पहुंची थीं.
'कसौटी जिंदगी के 2' में अभी तक 'कोमोलिका' के किरदार को लेकर अभी तक सबसे बड़ा सस्पेंस बना हुआ है. शुरुआत ही दावा किया जा रहा है कि हिना खान सीरियल के इस सबसे पॉपुलर रोल को निभाएंगी. हालांकि मेकर्स ने इस राज पर पर्दा बनाया हुआ है.