स्टार प्लस पर एकता कपूर ने सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' को तीन महीने पहले दोबारा शुरू किया है. लॉन्च होने के बाद से ही 'कसौटी जिंदगी के 2' और इसके सितारे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. इतना ही नहीं अब शो में प्रेरणा का किरदार निभा रही एरिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल ये वीडियो 'कसौटी जिंदगी के 2' की शूटिंग के वक्त का ही है. इसमें एक सीन को शूट करते हुए एरिका ने 10 बार रीटेक लिया है. एरिका ने रीटेक के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.





बात अगर सीरियल की कहानी की करें तो जल्द ही बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग को नवीन बाबू के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिल सकती है और वह किसी तरह से प्रेरणा की शादी नवीन से होने से रोक देगा.


पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि जब प्रेरणा शादी के लिए तैयार हो रही थी तो अनुराग उसके सिर पर डंडा मरावर उसे बेहोश कर देता है और उसे घर से बाहर ले जाने की तैयारी करने लगता है. सोमवार को टेलीकास्ट होने जा रहे एपिसोड में नवीन का सच सबसे सामने आ सकता है.