सन् 2000 के दशक में आए श्वेता तिवारी और सेज़ेन खान के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदागी के' के फैंस के लिए कल रात काफी उत्साह भरी थी. कल रात आठ बजे स्टार प्लस पर सीरियल के रीबूट वर्जन का पहला एपिसोड को दिखाया गया. फैंस ने इस सीरियल का जोरदार स्वागत किया, शो के लिए शुभकामनाओं की बहार एकता कपूर के टाइमलाइन पर देखने को मिली.



मगर शो के पहले एपिसोड में आखिर क्या हुआ जिसके लिए कल का शो यादगार होना चाहिए. तो आपको बता दें सीरियल के रिबूट वर्जन मुख्य पात्र- प्रेरणा (एरिका फर्नांडीस) और अनुराग (पार्थ सामथान) पहले एपिसोड में दर्शकों के दिलों के तार छेड़ने में कामयाब रहे. सीरियल में काफी नयापन देखने को मिला. दोनों की केमिस्ट्री काफी फ्रेश रही. साथ ही साथ सीरियल में कई जगहों पर पुरानी चमक भी देखने को मिली जैसा पहले वाले सीरियल में श्वेता और सेज़ेन के बीच देखा जाता था.



सीरियल के सेट और फ्रेम बीते 17 सालों का अंतर बता रहे हैं, जिसके लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि नए कवेलर में सीरियल को आकर्षक बनाने में शो के निर्माताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी. सीरियल में प्रेरणा को बेहद खूबसूरत ड्रेसिंग लुक दिया गया, मगर उस कैरेक्टर का मूल रूप यानि एरिका के लुक में कुछ चमकीले रंगों प्रयोग किया गया जैसे दुपट्टे का गहरा लाल रंगा पिछले सीरियल की तरह इस सीरियल में भी कायम था. पार्थ को भी पुराने अनुराग की तरह सरल और शांत दिखाया गया है. शाहरुख खान शो के प्रोमो के मुताबिक नरेटर की भूमिका में हैं.


कुल मिलाकर पहला एपिसोड दर्शकों के लिए 'कसौटी जिंदगी के' की लव स्टोरी की तरफ वापस लौटने के लिए एक मजबूत आधार बनाने में सफल रहा है. यह शो निश्चित रूप से सीरियल के रीबूट का एक सही अनुभव देता है. हालांकि, हमें यह जानने के लिए कुछ और एपिसोड देखना चाहिए कि कहानी कैसे आगे बढ़ती है.