एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' ने धमाकेदार अंदाज में नए सीजन की शुरुआत की है. शुरुआत के हफ्तों में यह सीरियल टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो गया. हालांकि अब तक इस सीरियल में सबसे ज्यादा सस्पेंस 'कोमोलिका' की एंट्री को लेकर बना हुआ है.


माना जा रहा है कि 'कोमोलिका' की एंट्री के बाद इस सीरियल की टीआरपी में ओर ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसा मानने की एक वजह कुछ दिन पहले ही जारी किए गए 'कोमोलिका' की एंट्री के प्रोमो को मिलने वाले कामयाबी है. जब से स्टार प्लस ने हिना खान का प्रोमो जारी किया है तब से वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


कसौटी जिंदगी के 2: 'कोमोलिका' पर हिना खान का बड़ा बयान, कहा- अक्षरा जैसा ही है मेरा किरदार


'कोमोलिका' की एंट्री का एंट्री का प्रोमो अब तक सामने आए इस सीरियल के किसी भी प्रोमो की तुलना में सबसे ज्यादा देखा गया है. इतना ही नहीं हिना खान के प्रोमो ने सीरियल के उस प्रोमो को भी पीछे छोड़ दिया है जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान दिखे थे.





ट्विटर पर भी हिना खान की एंट्री के प्रोमो को सबसे ज्यादा शेयर किया जा रहा है. इसी वजह से मेकर्स को भी लग रहा है कि 'कोमोलिका' की एंट्री के बाद यह सीरियल टॉप 5 में आराम से पहुंचने में कामयाब हो जाएगा.