स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए लगातार शो में कई ट्विस्ट और टर्न से गुजरता रहता है. ऐसी खबरें थीं कि अनुराग बासु (पार्थ समथान) और कोमोलिका (हिना खान) अपने हनीमून के लिए जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन प्रेरणा (एरिका फर्नांडीस) उनकी यात्रा को बर्बाद करने के लिए रणनीति बनाएगी. एक बार फिर शो के लेकर एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है.


आपको याद होगा कि हिना खान ने कुछ दिनों की छुट्टी के लिए शो के निर्माताओं से पेशकश की थी. अभिनेत्री की तरफ से इस बारे में बताया गया कि उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है. हिना ने इस बात का खुलासा किया था कि वह शो में कुछ महीने के बाद वापस से नजर आएंगी.


अब सीरियल में कोमोलिका के किरदार की छुट्टी का वक्त आ गया है. स्पॉटब्वॉयइ की रिपोर्ट की मानें तो अनुराग के पिता मोलोय बासु एक एक्सिडेंट बाद कोमा में हैं. होश में आने के बाद वह कोमोलिका की बुरे प्लान्स के बारे में खुलासा करने वाले हैं. अब प्रेरणा को भी इस बात का पता चल जाएगा कि अनुराग ने कोमोलिका से शादी क्यों की. मोलोय बासु की तरफ से पूरे परिवार के सामने कोमोलिका का सामने आने के बाद हर कोई उससे नफरत करने लगेगा और इस तरह उसे घर से निकाल दिया जाएगा.


अनुराग और प्रेरणा के हालिया इक्वेशन के बारे में बात करें तो अनुराग, कोमोलिका के करीब होकर प्रेरणा के दिल में खुद के लिए नफरत पैदा करने की पूरी कोशिश की. लेकिन प्रेरणा भी कोमोलिका के जीवन को नरक बना रही है क्योंकि वह अनुराग की पहली पत्नी होने के बावजूद कोमोलिका की वजह से उसे बासु फैमिली से निकाल गया है.