कसौटी जिंदगी की 2: अनुराग ने निकाला कोमोलिका को घर से बाहर
कोमोलिका के जाने के बाद शो के अंदर बहुत हद तक नए किरदार मिस्टर बजाज के नजर आने का चान्स बन रहा है. शो में इस किरदार का चेहरा कौन होगा इसके लिए अपनी मेकर्स की तरफ से कुछ साफ नहीं किया गया है.
स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में वो वक्त आ गया है जब सबसे सामने शो की सुपर विलेन कोमोलिका का पर्दाफाश होगा. जी हां, इसके बाद कोमोलिका उर्फ हिना खान को बासु हाउस से निकाल दिया जाएगा. शो में बहुत सारे ट्विस्ट आने के बाद, कोमोलिका का असली चेहरा सबके सामने लाया जाएगा.
हालिया प्रोमो में निर्माताओं ने न केवल बड़ा खुलासा किया है बल्कि प्रोमो के मुताबिक आने वाले एपिसोड में कोमोलिका को मोहिनी बसु उर्फ शुभवी चोकसी को उसकी सच्चाई पता चलने के बाद थप्पड़ भी रसीद किया जाएगा.
प्रोमो की बात करें तो अनुराग (पार्थ समथान) अपने हाथ से कोमोलिका को खींचेगा और उसे अपनी मां के सामने लाएगा.
जबकि कोमोलिका उससे ये सवाल करेगी कि वो ऐसा क्यों कर रहा है. जब अनुराग अपनी मां के सामने कोमोलिका को लेकर आएगा तो मोहिनी कोमोलिका एक थप्पड़ रसीद कर देगी. मोहिनी बताएगी कि एक शातिर महिला कोमोलिका की हर एक सच्चाई के बारे में उसे पता चल गया है. मोहिनी, पार्थ से कोमोलिका को बासु हाउस से बाहर फेंकने का आदेश देगी. बिना कुछ कहे अनुराग अपनी मां के आदेशों का पालन करेगा.
सीरियल के इस नए प्रोमो पर एक नजर डालें.
कोमोलिका का किरदार आने वाले ट्रैक के साथ शो से कुछ दिन की छुट्टी पर जा रहा है. कसौटी ज़िन्दगी की के सेट पर आज (11 मई) को हिना खान का आखिरी दिन है. वह अपनी फिल्म के पहले लुक की रिलीज के लिए कान्स में जाने के लिए तैयार हैं. शुभवी, पूजा और हिना के साथ पूरी टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया कि वह हिना को मिस करेंगे.
कोमोलिका के जाने के बाद शो के अंदर बहुत हद तक नए किरदार मिस्टर बजाज के नजर आने का चान्स बन रहा है. शो में इस किरदार का चेहरा कौन होगा इसके लिए अपनी मेकर्स की तरफ से कुछ साफ नहीं किया गया है.