एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. शुरुआत के पहले महीने में ही यह सीरियल टीआरपी रेटिंग्स में ठीक ठाक परफॉर्म करने में कामयाब रहा है. अब तो सीरियल में 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हिना खान की एंट्री भी हो चुकी हैं. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि सीरियल जल्दी ही टॉप 5 में शुमार हो जाएगा.


बिग बॉस 11 की रनरअप रहीं हिना खान ने इस सीरियल के जरिए एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान अब तक इस सीरियल की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. हिना खान का यह भी मानना है कि इस सीरियल के किरदार पूरी तरह से पहले वालों से अगल हैं, ऐसे में पुराने किरदारों के साथ उनकी तुलना नहीं होनी चाहिए.


हिना खान ने कहा है, ''मेरे लिए एक बहू का किरदार निभाने के बाद कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभाना बेहद मुश्किल हैं. लेकिन मुझे इस किरदार में भी बेहतर करने की उम्मीद है. हालांकि मैं चाहती हूं कि लोग इस किरदार से नफरत करें.''





बात अगर सीरियल की कहानी की करें तो इस वक्त अनुराग प्रेरणा और नवीन की सगाई रोकने की कोशिश कर रहा है. लेकिन सीरियल में आए ट्विस्ट की वजह से अनुराग को अभी इसमें कामयाबी मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही.