एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में 'कोमोलिका' का किरदार कौन निभाएगा इस सवाल का अंत हो गया है. स्टार प्लस की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो से साफ हो गया है टेलीविजन की सबसे चहेती बहू 'हिना खान' अब 'कोमोलिका' के किरदार में नज़र आएंगी. प्रोमो के सामने आते ही हिना खान के फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया है.
हालांकि इस बीच हिना खान का मानना है कि उनका 'कोमोलिका' का किरदार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जैसा ही है. मुंबई मिरर से बात करते हुए हिना खान ने कहा, ''मुझे एकता कपूर की टीम की तरफ से कॉल आया था. मीटिंग के कुछ ही मिनट बाद एकता ने मुझे यह रोल ऑफर करके हैरान कर दिया. हालांकि मैंने उनसे पूछा कि आप मुझसे नेगेटिव रोल क्यों प्ले करवाना चाहती हैं.''
''यह इतिहास के रिपीट होने के जैसा है. 9 साल पहले मैंने अक्षरा बहू के किरदार में डेब्यू किया था. उस समय भी मेरी एंट्री के दौरान मेरे चेहरे पर फूल गिर रहे थे, अब भी ऐसा ही होने जा रहा है,'' हिना खान ने बताया.
बता दें कि इस सीरियल में हिना खान की एंट्री का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है. एरिका और पार्थ की शानदार एक्टिंग के दम पर पहले ही यह सीरियल टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो चुका है.