Kasautii Zindagii Kay Promo: प्रेरणा-अनुराग की अधूरी कहानी, शाहरुख खान की ज़ुबानी
इस प्रोमो में किंग शाहरुख खान अपने अंदाज में दोनों लीड एक्टर्स प्रेरणा और अनुराग को इंट्रोड्यूस कराते नज़र आ रहे हैं. शाहरुख खान प्रोमो में प्रेरणा और अनुराग की अधूरी लव-स्टोरी को सुना रहे हैं.
नई दिल्ली: टेलीविजन के मोस्ट अवेटेड शो 'कसौटी जिंदगी की' का प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में किंग शाहरुख खान अपने अंदाज में दोनों लीड एक्टर्स प्रेरणा और अनुराग को इंट्रोड्यूस कराते नज़र आ रहे हैं. शाहरुख खान प्रोमो में प्रेरणा और अनुराग की अधूरी लव-स्टोरी को सुना रहे हैं. शाहरुख कहते हैं, ''रेल की पटरियों को कभी देखा है, एक अजीब सा रिश्ता होता है इनके बीच, ये मीलों तक साथ चलती हैं लेकिन कभी एक नहीं हो पातीं. अनुराग और प्रेरणा...इनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एक जमीन है तो दूजा आसमान है. सदियों से संग फिर भी दूरिया बरकरार हैं. आखिर चाहत के सफर में कितनी कसौटियों से गुजरेगा इनका प्यार?''
प्रोमो बहुत ही खूबसूरत और आपकी उत्सुकता को बढ़ाने वाला है. इसके साथ ही लीड किरदारों को लेकर कयास भी खत्म हो चुके हैं. इसमें प्रेरणा के रोल में हैं एरिका फर्नांडीस जिसे पिछले सीरियल में श्वेता तिवारी ने निभाया था. वहीं अनुराग के रोल में पार्थ समथान हैं.
यहां क्लिक करके देखें 'कसौटी ज़िंदगी की' का प्रोमो
एकता कपूर 17 साल बाद टीवी के इस मशहूर सीरियल और किरदारों की वापसी करा रही हैं. काफी समय से ही ये सीरियल अपने किरदारों को लेकर चर्चा में है. पिछले सीजन में श्वेता तिवारी और सेज़ेन खान की बेहतरीन केमिस्ट्री ने इस जोड़ी को खास बनाया था. इस सीरियल के किरदार प्रेरणा, अनुराग बसु, कमोलिका और मिस्टर बजाज काफी मशहूर हुए थे और आज तक लोग इन्हें भूला नहीं पाए हैं.
साथ ही आपको ये भी बता दें कि छोटे पर्दे पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला ये तीसरा सीरियल था. ये सीरियल साल 2001 में शुरू हुआ और 7 साल तक खबू पसंद किया गया.
कोमोलिका के किरदार में उर्वशी ढोलकिया ने दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी थी. ऐसा कहा जा रहा है कि कमोलिका के किरदार में हिना खान नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा इसमें काली प्रसाद मुखर्जी, कानपूरिया पंडित, साहिल आनंद, शुभावी चौकसी और उदय टिकेकर भी अहम किरदारों में होंगे.
ट्रेलर के साथ सीरियल के ऑनएयर डेट का भी ऐलान हो गया है. ये सीरियल 25 सितंबर से स्टारप्लस पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे देखा जा सकेगा.