मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों स्टार प्लस के मशहूर शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' में 'कोमोलिका' के रूप में देखी जा रही हैं. स्क्रीन के अलावा रियल लाइफ में भी अभिनेत्री अपने पहनावे की वजह से चर्चा में रहती हैं. अभिनेत्री अपने शो में सबसे फैशनेबल और मॉडर्न आउटफिट्स में नजर आती हैं. उनकी इस स्टाइलिंग की वजह से उन्हें टेलीविजन स्टाइलिश विलेन माना जाता है.


हिना जहां पारंपरिक आउटफिट पहनती हैं, वहीं वह मॉडर्न स्टाइल में भी नजर आती हैं. हिना ने हाल ही में चंद तस्वीरों को पोस्ट किया है जिसमें उन्हें साटन लाउंज पहने में देखा जा सकता है. इस तस्वीरो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'निक्का'. जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनका यह लुक आने वाले एपिसोड में दिखने वाला है जो सीरियल के चंद सीन्स का हिस्सा भी होगा.


यहां देखें हिना की तस्वीर






सीरियल के अलावा हिना की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द अपने फिल्मी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सीरियल से छुट्टी लेने वाली हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने विक्रम भट्ट की अगली महिला केंद्रित फिल्म को साइन किया है. हालांकि, इस पर बीते दिनों कोई पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब हिना खान ने अंत में कहा है कि वह वास्तव में विक्रम भट्ट के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.


हिना खान ने एक मशहूर अखबार से इस बारे में बात की और कहा उन्हें विक्रम की फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया. हिना ने फिल्म के कुछ सॉन्स भी सुना और वह उन्हें काफी पसंद आए. वह इस बात से भी बहुत खुश हैं कि उन्होंने विक्रम भट्ट की महिला-उन्मुख कमर्शियल प्रोजेक्ट हाथ लगी है.


हिना खान ने आगे कहा कि वह एक विशेष प्रकार की भूमिका या फिल्म की तलाश नहीं कर रही हैं. वह कॉमर्शियल फिल्में करने के साथ-साथ नेचुरल भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. वह केवल एक नायिका होने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है, बल्कि विभिन्न पात्रों के लिए हाथ आजमाना चाहती हैं. वह विशाल भारद्वाज और इम्तियाज अली जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना चाहती हैं.


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की भूमिका निभाने के बाद घरेलू नाम बन चुकी हिना जून में विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसके बाद वह एक इंटरनेशनल स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगी.






बता दें हिना पहले ही अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'लाइन्स' के लिए शूटिंग कर चुकी हैं, जो हुसैन खान की तरफ से निर्देशित की गई है. 90 के दशक के कश्मीर पर आधारित 'लाइन्स' में ऋषि भूटानी और फरीदा जलाल भी हैं. अपनी पहली फिल्म के लिए, हिना खान इस साल के अंत में फ्रांस में प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर भी चलती दिखाई देंगी.


टीवी की दुनिया की बाकी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.