Kashmera Shah Birthday: 12 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी, 51 साल की उम्र में भी कश्मीरा शाह ऐसे रखती हैं खुद को फिट
Kashmera Shah Birthday: कश्मीरा शाह आज अपने खास दिन पर 51 साल की हो गई हैं, बर्थडे के मौके पर जानिए एक्ट्रेस के कुछ टिप्स जिन्हें वह फिट रहने के लिए अपनाती हैं.
![Kashmera Shah Birthday: 12 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी, 51 साल की उम्र में भी कश्मीरा शाह ऐसे रखती हैं खुद को फिट kashmera shah 51th birthday celebration photos viral know actress how to stay fit Kashmera Shah Birthday: 12 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी, 51 साल की उम्र में भी कश्मीरा शाह ऐसे रखती हैं खुद को फिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/a38f2187cb79f260627eb75327c198981701501332079618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashmera Shah: कश्मीरा शाह 51 साल की हो गईं. एक्ट्रेस अभी भी अपने फिट और परफेक्ट फिगर से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती है. वह 51 की उम्र में भी अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं. दरअसल, कश्मीरा इंडस्ट्री की सबसे फिट शख्सियतों में से एक हैं.
आज कश्मीरा शाह मना रही हैं 51वां बर्थडे
टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कश्मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज से फैंस का एंटरटेन करती रहती हैं. जहां कश्मीरा शाह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ अपने रिश्ते के लिए सुर्खियां बटोरती हैं, वहीं अभिनेत्री अपने फिटनेस को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं. चलिए जानते हैं कि कश्मीरा शाह के जन्मदिन पर की 51 साल की उम्र में भी कैसे वह इतना फिट रहती हैं.
कश्मीरा शाह ऐसे रखती हैं खुद को फिट
कश्मीरा शाह अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करने से कभी नहीं कतराती हैं. कश्मीरा शाह ने दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. एक्ट्रेस ने शुरू से ही फिट और स्लिम फिगर बनाए रखा है. जैसा कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है,
कोविड के समय एक्ट्रेस ने कैसे घटाया 15 किलो वजन?
महामारी के दौरान अपने वजन घटाने के बारे में बात करते हुए, कश्मीरा शाह ने खुलासा किया कि उन्होंने लगभग 15 किलोग्राम वजन कम किया था. दिलचस्प बात यह है कि वजन घटाने के लिए उनकी डाइट महामारी शुरू होने से दो महीने पहले ही शुरू हो गई थी. कश्मीरा शाह अपनी डाइट नहीं छोड़ना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपनी डाइट जारी रखने और खाना कम करके कम खाने का फैसला किया.
12 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी
एक्ट्रेस के मुताबिक डेट करने के बाद कृष्णा कश्मीरा को इस बात का एहसास हुआ कि वो दोनों एक दूजे के लिए बने हैं. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. लंबे समय तक लिव इन में रहने के बात दोनों ने गुपचुप तरीके से साल 2013 में शादी कर ली. बता दें कि कृष्णा कश्मीरा से 12 साल छोटे हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: तहलका के शो से निकालने जाने पर फूट-फूटकर रोए Abhishek, अरुण ने बिग बॉस के सामने जोड़े हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)