राखी सावंत के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा शाह- गुस्से में आग बबूला होकर कहा- 'आदिल की बैंड बजा दूंगी'
Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Case: राखी सावंत ने अपने पति आदिल पर यौन शोषण और मारपीट के आरोप लगाए हैं. इस मामले में एक्ट्रेस को इंडस्ट्री से फुल सपोर्ट मिल रहा है.
![राखी सावंत के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा शाह- गुस्से में आग बबूला होकर कहा- 'आदिल की बैंड बजा दूंगी' kashmera shah came in support for rakhi sawant amid adil khan durrani case राखी सावंत के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा शाह- गुस्से में आग बबूला होकर कहा- 'आदिल की बैंड बजा दूंगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/b0e76bccf2a421b51b61f80ab002c3641677338114496505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashmera Shah Support Rakhi Sawant: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल में कपल ने कैमरे के सामने लिपलॉक करके विवाद खड़ा कर दिया था. इस बीच कश्मीरा शाह ने ड्रामा क्वीन राखी राखी सावंत को अपना समर्थन दिया है. कश्मीरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो आदिल की बैंड बजाने की धमकी दे रही हैं.
बता दें कि, राखी सावंत का पति आदिल खान दुर्रानी के साथ विवाद चल रहा है. राखी ने आदिल पर यौन शोषण और मारपीट के आरोप लगाए थे. आदिल खान दुर्रानी फिलहाल पुलिस हिरासत में है.साथ ही राखी इंसाफ के लिए कोर्ट के चक्कर काट रही हैं.हालांकि, इस मामले में राखी को फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों का सपोर्ट मिल रहा है. इससे पहले एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sharlin Chopra) ने राखी को अपना सपोर्ट दिया था. अब कश्मीरा शाह भी राखी के समर्थन में उतर आई हैं.
आदिल पर जमकर बरसीं कश्मीरा
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने राखी सावंत के सपोर्ट में आकर उनके पति आदिल खान दुर्रानी पर जमकर गुस्सा निकाला है. हाल में कश्मीरा शाह मुंबई में एक पार्टी अटेंड करते नजर आई थीं. यहां उनके साथ उनके पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी थे.
मैं आदिल की बैंड बजा दूंगी
पैपराजी को पोज देते हुए कश्मीरा ने राखी सावंत वाले मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि, जब राखी की मां का निधन हुआ था तो वो उसमें जा नहीं पाई क्योंकि वो अमेरिका में थी. इसलिए अब वो राखी को सपोर्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कहा. मैं आदिल की बैंड बजा दूंगी...उसकी हिम्मत कैसे हुई राखी के साथ ये सब करने की..?
राखी के पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्ट्रेस ने यौन शोषण, मारपीट और करीब डेढ़ करोड़ रुपये हड़पने के आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने इसी साल जनवरी में आदिल के साथ अपनी कोर्ट मैरिज का खुलासा किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)