'वो मेरे ससुर हैं, मैं उनका आशीर्वाद लेना चाहती हूं...' ननद आरती की शादी में गोविंदा के आने पर कश्मीरा शाह ने किया रिएक्ट
Arti Singh Wedding : आरती सिंह जल्द ही दीपक चौहान संग शादी करने वाली है. इस बीच उनकी भाभी कश्मीरा शाह ने बताया है कि वो गोविंदा को आरती की शादी में देखना चाहती हैं.
!['वो मेरे ससुर हैं, मैं उनका आशीर्वाद लेना चाहती हूं...' ननद आरती की शादी में गोविंदा के आने पर कश्मीरा शाह ने किया रिएक्ट Kashmera Shah Want To see father in law Govinda At Arti Singh Wedding Says Unhe Narazgi Bhula Deni Chahiye 'वो मेरे ससुर हैं, मैं उनका आशीर्वाद लेना चाहती हूं...' ननद आरती की शादी में गोविंदा के आने पर कश्मीरा शाह ने किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/ab23c28cc7bb7b81c883bde4b15e26ba1713934218464895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arti Singh Wedding : कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. आरती 25 अप्रैल को अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग सात फेरे लेने वाली हैं. आरती की रस्मों हल्दी मेहंदी के साथ ही संगीत नाइट भी काफी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट की गई है.
आरती के फंक्शन में उनके परिवार के अलावा सभी दोस्त भी शामिल हुए हैं. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस के किसी भी फंक्शन में उनके मामा यानी गोविंदा नजर नहीं आए हैं. ना ही गोविंदा के परिवार से कोई भी आरती के फंक्शन में शामिल हुआ है. वहीं अब शादी में आने को लेकर लेकर आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने रिएक्ट किया है.
आरती की शादी में आएंगे मामा गोविंदा?
मालूम हो कि पिछले कुछ सालों से गोविंदा और कृष्णा के बीच अनबन चल रही हैं. लेकिन इन सबके बीच कश्मीरा चाहती हैं कि गोविंदा को सभी बातें भुलाकर अपनी भांजी की शादी में आना चाहिए.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा कि- वो भले ही हमसे गुस्सा होंगे लेकिन आरती से नहीं है. ये कृष्णा की शादी नहीं है. वो हमसे नाराज हैं अगर वो हमारी शादी में नहीं आते तो समझ आता. लेकिन ये आरती की शादी है और वो चाहती है कि उनके मामा उनकी शादी में जरूर आएं. मैं भी उनसे रिक्वेस्ट करती हूं कि वो आए और आरती पर हमारा गुस्सा ना निकालें.
ससूर गोविंदा का आशीर्वाद लेना चाहती हैं कश्मीरा
इतना ही नहीं कश्मीरा शाह ने तो गोविंदा को अपना ससुर तक कह दिया. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि- हमारे परिवार के लिए ये बहुत बड़ा फंक्शन है और इस मौके पर हम उनका खुले दिल के साथ वेलकम करना चाहते हैं. मैं उनकी बहू हूं. मैं अपने ससुर जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना चाहती हूं. परिवार में ऐसी चीजें होती रहती हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि हम एक दूसरे से प्यार नहीं करते हैं.
बता दें कि आरती सिंह के होने वाले पति दीपक चौहन एक बिजनेसमैन हैं. दोनों 25 अप्रैल को शादी करने वाले हैं. अब तक आरती के प्री-वेडिंग फंक्शन काफी धूम-धाम से हुए हैं. लेकिन आरती अपनी शादी मंदिर में बेहद सादगी के साथ करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: Arti Singh Wedding: अपने संगीत में ब्राइड टू बी आरती सिंह ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)