घरेलू हिंसा केस में बुरी फंसी निशा रावल, गवाह बनीं Kashmera Shah ने कर दिए कई चौंकाने वाले खुलासे
Karan Mehra and Nisha Rawal Case: टीवी अभिनेता करण मेहरा पर उनकी एक्स वाइफ निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है.
![घरेलू हिंसा केस में बुरी फंसी निशा रावल, गवाह बनीं Kashmera Shah ने कर दिए कई चौंकाने वाले खुलासे kashmera shah will be the witness in karan mehra and nisha rawal domestic violence case read details घरेलू हिंसा केस में बुरी फंसी निशा रावल, गवाह बनीं Kashmera Shah ने कर दिए कई चौंकाने वाले खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/8b467881742b7760f2eadf3dbd1f41ce1660575919905505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashmera Shah Witness in Karan Mehra Case: टीवी अभिनेता और ये रिश्ता क्या....शो में नैतिक के किरदार से फेमस हुए करण मेहरा (karan Mehra) और अभिनेत्री निशा रावल (Nisha Rawal) के झगड़े वाले मामले में नया मोड़ आ गया है. इस केस में अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) गवाह बन गई हैं और उन्होंने पहली बार इस केस पर चुप्पी तोड़ी है. कश्मीरा शाह ने बताया कि किस तरह चीजें जितनी दिखती हैं उससे कहीं ज्यादा खराब होती हैं. कश्मीरा ने करण और निशा के तलाक वाले इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
निशा ने लगाए थे करण पर कई गंभीर आरोप
बता दें कि टीवी एक्टर करण मेहरा और उनकी एक्स वाइफ निशा रावल के तलाक की खबरें हैं. निशा रावल ने पिछले साल ही करण पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे. मीडिया के सामने निशा ने अपने पति की धज्जियां उड़ा दी थीं. इस पर करण की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था. अब इस मामले ने एक बार फिर आग पकड़ ली है जब कश्मीरा शाह ने इस केस पर मुंह खोला है.
निशा रावल के बॉयफ्रेंड पर हुआ कश्मीरा को शक
दरअसल, कश्मीरा शाह, एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा की दोस्त रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि वह निशा रावल को छोड़ उल्टा करण को सपोर्ट करने के लिए इस केस में गवाह भी बन गई हैं. कश्मीरा शाह ने बताया कि किस तरह उन्हें पहले निशा और फिर रोहित वर्मा (Rohit Verma) का कॉल आया था. रोहित वर्मा को निशा रावल का बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है. कश्मीरा को रोहित वर्मा की बातों पर भी शक हुआ क्योंकि वह मारपीट वाली घटना के वक्त वहीं थे और बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे थे.
View this post on Instagram
कश्मीरा शाह ने शेयर की पूरी घटना
कश्मीरा शाह ने बताया कि उन्हें सबसे पहले निशा का कॉल आया था कि चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. इसके कुछ वक्त बाद रात 12 बजे उन्हें रोहित वर्मा का कॉल आया. रोहित ने कश्मीरा को बताया कि करण ने निशा के साथ मारपीट की है. इस पर कश्मीरा ने हैरान रह गईं. उन्होंने बताया कि करण ऐसे शख्स हैं जो मच्छर तक नहीं मार सकते, ऐसे में उनका निशा के साथ मारपीट करना मुमकिन नहीं है. कश्मीरा को निशा रावल पर शक हुआ क्योंकि वह और रोहित वर्मा लगातार बातों को घुमा रहे थे. निशा के कमरे में जो कैमरा लगा था वो भी बंद था. साथ ही मदद के लिए निशा ने अपने सभी दोस्तों को एक जैसा मैसेज ही भेजा था. इससे कश्मीरा का शक और बढ़ गया.
View this post on Instagram
कश्मीरा ने निशा रावल पर कसा तंज
कश्मीरा निशा पर तंज कसती दिखाई पड़ी थीं, उन्होंने कहा कि निशा अगर एक्ट्रेस ना होतीं तो वह वकील हो सकती थीं. उन्होंने लॉक अप शो में अपनी कहानी बड़े जबरदस्त तरीके से सुनाई थी. निशा रावल के खिलाफ कश्मीरा काफी कुछ बोल रही हैं. अब देखना ये है कि इस केस में आगे क्या होता है?
View this post on Instagram
केस में गवाह बन गईं हैं कश्मीरा
कश्मीरा शाह ने बताया कि करण ने ही उनसे इस केस में विटनेस बनने को कहा था. हाल ही में करण ने सोशल मीडिया के जरिए कश्मीरा शाह का आभार जताया था. बता दें कि, कश्मीरा अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी हैं. टीवी शोज और फिल्मों से दूर कश्मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)