अभिनेत्री कश्मीरा ईरानी हमेशा से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं और खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहती थीं. उनका कहना है कि छोटे पर्दे पर काम करने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और टेलीविजन ने उनके अंदर से सर्वश्रेष्ठ को उभारा.
कार्यक्रम 'अंबर धरा' से टेलीविजन में डेब्यू करने के बाद कश्मीरा ने 'धर्मक्षेत्र' और 'दोस्ती..यारियां..मनमर्जियां' जैसे प्रोजेक्ट में भी काम किया है. बॉलीवुड में कश्मीरा को 'रंगून', 'टाइगर जिंदा है' और हाल ही में सलमान खान की आई फिल्म 'भारत' में भी देखा गया, इस फिल्म में कश्मीरा ने सलमान की बहन के किरदार को निभाया.
सृष्टि रोडे और मनीष नागदेव ने महीने पहले किया था ब्रेअप, अब 6 पन्नों के लेटर में बताई वजह
कश्मीरा ने मीडिया को बताया, "अभिनय की दुनिया में टीवी मेरी नींव रही है. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे अंदर से सर्वश्रेष्ठ को बाहर निकाला. कभी-कभार टीवी में हमें बहुत खुशनुमा माहौल में काम करने को नहीं मिलता, लेकिन यह एक कलाकार के रूप में आपको बेहतर बनने में मदद करता है."
VIDEOS: शर्लिन चोपड़ा ने ब्लैक बिकिनी में शेयर किए बेहद बोल्ड वीडियो, तेजी से हो रहे हैं वायरल
कश्मीरा ने आगे कहा, "समय के दबाव के चलते यह आपके सामने चुनौतियां लेकर आता है, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि दबाव हमेशा गलत नहीं होता. और हां, मैं हमेशा से ही फिल्में करना चाहती थी और खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहती थी और आज ऐसा हो रहा है. यहां इस खेल में हमेशा आगे रहने की ही मेरी चाह है."
कश्मीरा का कहना है कि अगर उन्हें अच्छा किरदार मिलता है तो वह छोटे पर्दे पर दोबारा काम करना पसंद करेंगी.
In Pics: कविता कौशिक ने पोस्ट की हॉट योगा करते हुए अपनी तस्वीरें, तेजी से हो रही हैं वायरल
सलमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में कश्मीरा ने कहा, "एक के बाद एक दो फिल्मों में उनके साथ काम करना वाकई में सम्मानजनक रहा है. सेट पर उनकी ऊर्जा जिसने इस पूरी प्रक्रिया को बढ़ाया, को देख मैं तंग आ गई थी. सलमान जो भी करते हैं, उसके प्रति हमेशा सच्चे रहते हैं और उनकी इस खूबी ने मुझे बहुत प्रेरित किया."
ऐसे है 'कसौटी जिंदगी की- 2' के मिस्टर बजाज, सामने आया करण सिंह ग्रोवर का फर्स्ट लुक
आपका अगला प्रोजेक्ट क्या है? इस सवाल पर कश्मीरा ने कहा कि उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं. एक बार पुष्टि हो जाने के बाद सबको इस बारे में पता लग जाएगा.