Katha Ankahee 21 June Spoiler Alert: कथा और वियान के बीच फासले हुए कम, पर क्या आरव को पसंद आएगा ये मिलन?
Katha Ankahee 21 June Spoiler Alert: कथा अनकही में कथा वियान की तरफ आकर्षित हो रही है पर क्या आरव वियान और कथा के रिश्ते के लिए मंजूर होगा? क्या होगा जब आरव को पता चलेगा सच..?
![Katha Ankahee 21 June Spoiler Alert: कथा और वियान के बीच फासले हुए कम, पर क्या आरव को पसंद आएगा ये मिलन? Katha Ankahee 21 June Spoiler Alert Viaan And Katha Comes Closer Son Aarav Would Not Appreciate The Relationship is it Katha Ankahee 21 June Spoiler Alert: कथा और वियान के बीच फासले हुए कम, पर क्या आरव को पसंद आएगा ये मिलन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/e90b5692339a099b1be57159a710d97d1687344138686711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katha Ankahee 21 June Upcoming Episode: शो कथा अनकही टीआरपी के मामले में अच्छा खासा प्रदर्शन कर रहा है. शो में कथा और वियान की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में कथा और वियान की नजदीकियों से लग रहा है कि जल्द ही दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर देंगे. लेकिन बेटा आरव, क्या वो इस रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर पाएगा?
शो ये एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि कथा औऱ वियान एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. कथा और वियान प्रोमो में ग्लास पेंटिंग करते दिखते हैं और बैकग्राउंड में बेहद रोमांटिक गाना चल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि जी तुमने मेरी जिंदगी में आकर खुशियां भर दी हैं. ऐसे में दोनों की रूखी जिंदगी में रंग तो आ गए हैं और दोनों भर भी रहे हैं, लेकिन क्या उनके प्यार के रंगों से बनी ये पेंटिंग बेटे आरव को पसंद आएगी?
आरव को होगी वियान से नफरत, क्या करेगी कथा?
दरअसल, इसी प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि अपने काम को ज्यादा वक्त दे रही कथा, इस वक्त अपने बेटे को समय नहीं दे पा रही. कई बार ऐसा हुआ है, जब कथा तब अपने बेटे के साथ मौजूद नहीं थी, जिस वक्त आरव को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. प्रोमो में नाइट डेट का सेटअप दिखाई देता है जिसमें डिनर टेबल पर वाइन के ग्ला,स पड़े होते हैं और चारों तरफ लाइट्स ही लाइट्स होती हैं. टेबल पर वियान ब्लैक सूट में दिखाई देता है. वहीं कथा तो नहीं पर कथा का फोन टेबल पर होता है. फोन बजता है जो कि उसके बेटे का होता है. स्क्रीन पर आरव का नाम होने पर वियान फोन उठाता है. आरव जब वियान की आवाज सुनता है तो उसके एक्सप्रेशन बदल जाते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि आरव को कुछ अच्छा मेहसूस नहीं हुआ. आने वाले दिनों में आरव वियान को हेट करता भी नजर आएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)