Katha Ankahee Latest Update: कथा अनकही में वियान और कथा के बीच के फासले मिट रहे हैं. ऐसे में दोनों के बीच करीबियां बढ़ रही हैं. मौका ऐसा भी आ गया है जब दोनों साथ एक कमरे में हैं. हालांकि इस कमरे में दोनों एक दूसरे की केयर करते दिखे.
कोरिया ट्रिप में वियान से इंप्रेस हुई कथा
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कथा और वियान दोनों बिजनेस डील के चलते कोरियन लोगों से मुलाकात करेंगे. ऐसे में बिजनेस के सिलसिले में चल रही इस मीटिंग के बीच वियान अपना टैलेंट दिखाएगा और कोरियन लैंग्वेज में उन लोगों से बात करेगा. वियान की कोरियन भाषा सुन कर कथा दंग रह जाएगी. इसके बाद बिजनेस मीटिंग सफल रहेगी. जब दोनों मीटिंग खत्म कर वहां से निकलेंगे तो कथा वियान को बताएगी कि वे बहुत इंप्रेस है, वे नहीं जानती थी कि वियान कोरियन भी बोलता है.
होटल के कमरे में वियान का बदलेगा बिहेवियर!
शो में आने वाले एपिसोड काफी रोमांचक और रोमांटिक होने वाले हैं. वियान कमरे में पहुंचते ही अजीब बिहेव करने लगेगा. वह कथा को खुद से दूर होने के लिए कहेगा. ऐसे में पहले तो कथा समझ नहीं पाएगी. कथा देखेगी कि वियान ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है. कथा उसे मास्क हटाने के लिए कहेगी. वियान ये कहकर मास्क हटाने से मना कर देगा कि हो सकता है उसे इंफेक्शन हो गया है, ऐसे में वह कथा को खुद से दूर रहने की हिदायत देता दिखेगा. लेकिन कथा कहेगी कि वियान हम दोनों सुबह से साथ में हैं. अगर इंफेक्शन हुआ होगा तो दोनों को ही हुआ होगा. इसके बाद अब दोनों एक कमरे में ही रहने का डिसाइड करेंगे. अब आगे क्या होगा? क्या कोरिया के होटल रूम में कोई नई कहानी शुरू होने के चांस हैं? ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: Ileana D'cruz ने दिखाई अपने बच्चे के पिता की झलक, मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की मोनोक्रोम तस्वीर