TV Serials Remake Of International Shows: टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाले टीवी सीरियल्स दर्शको को काफी एंटरटेन करते हैं. वहीं ऑडियंस भी इन डेली सोप से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती है. इन सीरियल्स के हर अपडेट, ट्विस्ट और टर्न जानने के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट रहती है. वैसे बता दें कि टीवी के कई पॉपुलर शो इंटरनेशनल सीरियल के रीमेक हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से शो शामिल हैं.
‘टेडी मेढ़ी फ़ैमिली’ इंटरनेशल शो का रीमेक है
"टेडी मेढ़ी फ़ैमिली" से हिट शो "द मिडिल" पर बेस्ड था. से सीरियल पेरेंट्स द्वारा अपने क्रेजी टीनएज बच्चों से डील करने के बारे में हैस शो में सलोनी दैनी, अमी त्रिवेदी, इकबाल आज़ाद, सुशांत मोहिंदरा और धार्मिक जोइसर शामिल हैं.
‘हम रहें ना रहें हम’ हम तुर्की सीरीयल का रीमेक है
सोनी टीवी पर एक शो "हम रहें ना रहें हम" भी इंटरनेशनल शो का रीमेक था. ये पॉपुलर तुर्की नाटक "इस्तांबुलु गेलिन" का रीमेक है. इस शो में बारोट परिवार की दो मजबूत महिलाओं दमयंती और सुरीली की कहानी दिखाई गई है. ‘हम रहें ना रहें हम’ में किटू गिडवानी, टीना दत्ता और जय भानुशाली ने लीड रोल प्ले किया है.
‘24’ यूएस सीरीज का इंडियन वर्जन था
इस लिस्ट में "24" का भी नाम शामिल है. ये इसी नाम की थ्रिलिंग अमेरिकी सीरीज का इंडियन वर्जन था. शो में अनिल कपूर ने एंटी टेरेरिस्ट यूनिट एजेंट के रूप में लीड रोल प्ले किया था जो देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ लड़ रहा था.
‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ अमेरिकी सीरियल का था रीमेक
सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होन वाले मोस्ट पॉपुलर शो "जस्सी जैसी कोई नहीं" याद है? ये सीरियल भी अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा "अग्ली बेट्टी" से इंस्पायर था. इस शो में अपूर्व अग्निहोत्री और मोना सिंह ने लीड रोल प्ले किया था.
‘कथा अनकही’ तुर्की सीरियल का है रीमेक
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर शो "कथा अनकही" एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है जो फेमस तुर्की नाटक "1001 नाइट्स" का हिंदी रीमेक है. सीरियल में अदिति देव शर्मा और अदनान खान ने लीड रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की बेटी की इंगेजमेंट में पहुंची कल्कि कोचलिन, पेस्टल फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं एक्ट्रेस