Katha Ankahi Upcoming Episode: शो कथा अनकही में वियान और कथा के बीच फासले कम हो रहे हैं. एक दूसरे के साथ फॉर्मल रहने वाले कथा वियान के बीच इन दिनों काफी रोमांटिक सिचुएशन दिखाई जा रही हैं. जिसे देख कर फैंस बेहद खुश हैं.
अब ऑफिस में ऐसे साथ गुजारी रात
पिछले दिनों शो में कथा और वियान को कोरिया ट्रिप पर साथ दिखाया गया था. अब दोनों एक बार फिर काली अंधेरी रात में साथ हैं. ऐसे में वियान और कथा को उस एक रात को काटने के लिए कई एडजेस्टमेंट्स करने पड़ेंगे. आने वाले एपिसोड में वियान और कथा काम के चलते ऑफिस में स्टक हो जाएंगे जिसके बाद कथा उबासी लेने लगेगी और वियान उसे फेवर करेगा कि वे काउच पर सो जाए. वहीं इस दौरान कथा भी वियान से कहेगी कि उन्हें भी नींद आ रही होगी तो वो बाकी दो कुर्सियों को साथ लगा कर उसमें आराम कर लेगी और वियान काउच में सो जाएगा. लेकिन वियान कथा को काउच पर आराम करने के लिए कह खुद कुर्सी पर बैठ जाता है.
आधी रात में कथा-वियान के बीच हुई खट्टी मीठी नोकझोंक
इस दौरान कथा सोने की कोशिश करती है तो उसे एसी में ठंड लगती है, कथा को सिकुड़ते देख वियान अपना कोट उसपर ओढ़ा देता है. कथा को एहसास हो जाता है कि वियान उसकी केयर कर रहा है. अब कथा फिर से उठ कर बैठ जाती है और कहती है कि उसे नींद नहीं आ रही है. ऐसे में शो पर वियान और कथा को एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिखाया जाएगा. इस बीच दोनों एक दूसरे से जीके के सवाल पूछते दिखेंगे, जिसमें वियान लगातार गलत जवाब देगा और कथा सारे सही जवाब देगी. इस मीठी नोकझोंक के बीच वियान कहेगा कि उसे एक पढ़ते हुए बच्चे की मां से जीके पर सवाल नहीं करने चाहिए. ऐसे में कथा भी वियान को पलट कर जवाब देगी.
ये भी पढ़ें : Rakhi Sawant ने अब दुबई में ढूंढ लिया नया प्यार! आदिल दुर्रानी से तलाक पर 'ड्रामा क्वीन' ने दिया अपडेट