Amitabh Bachchan And Katrina Kaif: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega crorepati 13) में शानदार शुक्रवार (Shandar Shukrawar) के स्पेशल एपिसोड में इस हफ्ते एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrian Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी नजर आने वाली है. ये दोनों अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का प्रमोशन करते नजर आएंगे. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी दिखाई देंगे. ये एपिसोड बेहद धमाकेदार होने वाला है, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती करते नजर आएंगे. इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें कैटरीना कैफ और अमिताभ के बीच में उनके सुपरहिट डायलॉग को बोलने की जबर्दस्त टक्कर दिखाई गई है. 


प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन के बीच डायलॉग वॉर शुरू होती है, जिसमें दोनों उनकी फिल्म अग्निपथ के सुपरहिट डायलॉग, "नाम विजय दीनानाथ चौहान' को बोलते नजर आते हैं. कैटरीना कैफ भी बिग बी का डायलॉग बोलने में कड़ी टक्कर देती हैं. दर्शकों को कैट का ये अंदाज हैरान कर देगा. खुद अमिताभ भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके. कैटरीना का स्टाइल देखकर वो कहने लगते हैं. 'क्या बात है मैडम.. मेरे पेट पर लात मार दिया है..', जिसके बाद अक्षय और कैटरीना जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 



केबीसी का ये एपिसोड बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है, जिसमें अक्षय कुमार भी अमिताभ के गाने 'सारा जमाना 'पर डांस करते नजर आएंगे. शो का प्रोमो देखकर फैंस की बेचैनी बढ़ गई है.