Katrina Kaif on The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी ब्यूटी ही नहीं दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. वह लाखों दिलों पर राज करती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वहीं एक्ट्रेस भी अपने शानदार लुक्स से हर बार इम्प्रेस करती रहती हैं. कैटरीना एक फिटनेस फ्रीक हैं, और उनकी टोन्ड बॉडी इसका सुबूत है. वह कभी भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ती हैं और अक्सर अपने फिटनेस शेड्यूल की झलकियां भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
कैटरीना ने पिछले साल विक्की कौशल से की थी शादी
फिलहाल कैटरीना अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की थी. तब से ये जोड़ी कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. कैटरीना और विक्की दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लो रखना पसंद करते हैं. हालांकि कई इंटरव्यू के दौरान कैटरीना शादी के बाद की अपनी लाइफ को लेकर खुलासे भी करती रहती हैं.
कैटरीना को पराठें खिलाती हैं उनकी सास!
हाल ही में, कैटरीना कैफ द कपिल शर्मा शो में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ के को-एक्टर्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ पहुंचीं थीं. इस दौरान जब होस्ट, कपिल ने कैटरीना से पूछा कि क्या पंजाबी परिवार में शादी करने के बाद उनकी डाइट बदल गई है तो एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. नमस्ते लंदन एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्हें अक्सर ससुराल में हैवी डाइट लेने के लिए कहा जाता था लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस की वजह से ऐसा करने मना कर दिया. कैटरीना बताती हैं कि कैसे उनकी सास वीना अक्सर उन्हें परांठे खाने के लिए मजबूर करती थीं. कैटरीना कहती हैं, “ "शुरुआत में मम्मी जी मुझसे परांठे खाने के लिए बहुत रिक्वेस्ट करती थीं और चूंकि मैं डाइट पर हूं तो मैं इसे नहीं खा सकती थी इसलिए मैं सिर्फ एक बाइट ले लेती थी और, अब जबकि हमारी शादी को लगभग एक साल पूरा होने वाला है तो मम्मी जी अब मेरे लिए स्वीट पोटैटो बनाती हैं."
कैटरीना को निक नेम से बुलाते हैं इन लॉज
शो के दौरान, कैटरीना ने यह भी बताया कि कैसे विक्की कौशल से शादी के बाद उनकी लाइफ बदल गई है.अपने ससुराल वालों के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बात करते हुए, कैटरीना ने खुलासा किया कि उन्हें एक निक नेम भी मिला है. वह कहती हैं कि ससुराल में मुझे किट्टो कहकर बुलाते हैं.
कैटरीना की ससुराल वालों से है अच्छी बॉन्डिंग
बता दें कि कैटरीना अपने सभी ससुराल वालों, खासतौर पर अपने देवर, सनी कौशल के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती है, और अक्सर इसकी झलक भी देखने को मिलती रहती है. 28 सितंबर, 2022 को, कैटरीना कैफ ने अपने देवर सनी कौशल को उनके बर्थडे पर विश के लिए अपनी शादी फंक्शन से एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में, सनीअपनी भाभी कैटरीना से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: गौतम विग ने कैप्टेंसी के लिए कुर्बान किया घर का सारा राशन, घरवालों के बीच मचा घमासान