Katrina Kaif Nic Name: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. अक्सर ये दोनों अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने और अपने लविंग हसबैंड को लेकर भी कई खुलासे करती रहती हैं. हाल ही में कैटरीना ने बताया कि ससुराल में उनका प्यारा सा निक नेम है.


कैटरीना का ससुराल मे क्या है निक नेम?
कॉमेडी-बेस्ड कपिल शर्मा शो में होस्ट कपिल बताते हैं कि उनकी मां उन्हें निक नेम से बुलाती हैं. ये सुनकर एक्ट्रेस भी शादी के बाद अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे करती हैं. इस दौरान वह बताती है कि कैसे उन्हें उनके पति के घर में एक यूनिक नाम मिला है. वह कहती हैं, “मेरे इन लॉज मुझे प्यार से किट्टो बुलाते हैं."


 



 


पहली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना
दरअसल एक्ट्रेस 'द कपिल शर्मा शो' में अपने को-एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. कैटरीना ने 'मैंने प्यार क्यों किया?' 'नमस्ते लंदन' 'न्यूयॉर्क' और 'राजनीति' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने काम के लिए काफी तारीफें पाई हैं. कैटरीना पहली बार किसी हॉरर-कॉमेडी जॉनर का हिस्सा बनने जा रही हैं. ये फिल्म, गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट की है और एक्टर-फिल्म मेकर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन ने इसे बनाया है. यह एक ऐसी दुकान की कहानी है जहां भूत-प्रेत से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जाता है.


ये भी पढ़ें:-Thank God Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'थैंक गॉड', तीसरे दिन कमाई में लगा बड़ा झटका