KBC 16: हो गया खुलासा! केबीसी के इस सीजन के लिए हर एपिसोड के कितने करोड़ चार्ज कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू हो चुका है. केबीसी 16 को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि वो प्रति एपिसोड कितनी फीस ले रहे हैं.
![KBC 16: हो गया खुलासा! केबीसी के इस सीजन के लिए हर एपिसोड के कितने करोड़ चार्ज कर रहे हैं अमिताभ बच्चन kaun banega crorapati 16 amitabh bachchan gets 5 crore fees per episode KBC 16: हो गया खुलासा! केबीसी के इस सीजन के लिए हर एपिसोड के कितने करोड़ चार्ज कर रहे हैं अमिताभ बच्चन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/71efdd43c07e50237ac86ab02226e3521723615440579355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Fees: क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 की शुरुआत हो चुकी है. हर साल लोगों को इस शो का इंतजार रहता है ताकि वो अपने ज्ञान के बल पर धनराशि जीत सकें और अपनी किस्मत बदल सकें. कौन बनेगा करोड़पति को कई सालों से अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए आ रहे हैं और इस शो को होस्ट करने के लिए बिग बी मोटी रकम चार्ज करते हैं. वो प्रति एपिसोड की फीस लेते हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं.
अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते हुए कई साल हो चुके हैं और हर सीजन में उनका एक अलग अंदाज फैंस को देखने को मिलता है. साथ ही हर साल शो में कई चेंजेंस किए जाते हैं जो लोगों को पसंद आते हैं.
बिग बी लेते हैं इतनी फीस
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. इस अमाउंट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिग बी पूरे सीजन में करोड़ों की कमाई कर लेते हैं.
हर सीजन में बड़ी फीस
अमिताभ बच्चन की केबीसी की फीस हर सीजन में बढ़ती जा रही है. सीजन 1 में उन्होंने प्रति एपिसोड 25 लाख, दूसरे सीजन में 25 लाख, चौथे सीजन में 50 लाख, पांचवें सीजन में 50 लाख, छठे सीजन में 1.5-2 करोड़, सातवें सीजन में 1.5-2 करोड़, आठवें सीजन में 2 करोड़, नवें सीजन में 2.9 करोड़, दसवें सीजन में 3 करोड़, ग्यारहवे सीजन में 3.5 करोड़, बारहवे सीजन में 3.5 करोड़, तेरहवे सीजन में 3.5 करोड़, चौदहवे सीजन में 4-5 करोड़, पंद्रहवे सीजन में 4-5 करोड़ फीस चार्ज की थी. ये फीस प्रति एपिसोड की है.
बता दें कौन बनेगा करोड़पति 16 का प्रीमियर इसी हफ्ते सोनी टीवी पर हुआ है. पहले एपिसोड में केबीसी के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए थे. उन्होंने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जो सालों से उनका सपोर्ट करते आए हैं.
ये भी पढ़ें: 18 की उम्र में दूसरे धर्म की थी शादी, एक साल में हुआ तलाक, फिर इस सिंगर ने ऐसे संवारी अपनी जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)