सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के साथ सोनी टीवी पर वापस आ रहा है. सोनी टीवी ने सोमवार को फेसबुक पर 'KBC 10' का पहला प्रोमो जारी कर दिया है. चैनल की ओर से जारी किए गए पहले प्रोमो में लखन यादव की कहानी को दिखाया गया है जो कि अपने बेटे को अच्छी एजुकेशन दिलाना चाहता है.


प्रोमो में लखन यादव की कहानी दिखाते हुए बताया गया है कि जैसे जैसे लखन का बेटा बड़ा होता है उसकी फीस बढ़ती जाती है. इस फीस को भरने के लिए लखन को दो शिफ्ट में काम करना पड़ता है.


लेकिन लखन यादव की किस्मत तब बदल जाती है जब उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मिलता है. वीडियो में बिग बी लखन से पूछते हैं कि अगर तुम नहीं जीत पाए तो क्या करोगे? इस पर लखन जवाब देते हैं कि मैं हार नहीं मानने वाला.



'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए 'कब तक रोकोगे' की टैगलाइन जारी की गई है. इससे पहले जून 6 से लेकर जून 20 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी. बात अगर 'KBC 9' की करें तो वह शो ऑनएयर होने के पहले दिन से टीआरपी रेंटिंग्स में पहले नंबर पर रहा था.