KBC 11 का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, अमिताभ बच्चन बता रहे हैं सपनों के अलग उड़ान की एक नई कहानी
बीते सीजन की ही तरह इस बार कौन बनेगा करोड़पति 11 रात 9 बजे ही टेलीकास्ट किया जाएगा.
![KBC 11 का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, अमिताभ बच्चन बता रहे हैं सपनों के अलग उड़ान की एक नई कहानी Kaun Banega Crorepati 11 new trailer tells an inspiring tale of a tailor's son aiming for the stars KBC 11 का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, अमिताभ बच्चन बता रहे हैं सपनों के अलग उड़ान की एक नई कहानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/23080804/amitabh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर क्विज गेमशो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का नया ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया गया है. इस साल अगस्त में प्रीमियर के लिए तैयार शो का आने वाला सीजन अपने सपनों का पीछे डटे रहने की बात करता है. जैसा कि शो की थीम है - विश्वास है खड़े रहो, अड़े रहो! सीजन 11 के हालिया ट्रेलर में एक दर्जी के बेटे की कहानी बयान की गई है जो बड़े सपने देखता है मगर आसपास के लोग उसका मजाक उड़ाते नजर आते हैं.
ट्रेलर में एक दर्जी अपने बेटे को जल्दी कपड़े सिलने के लिए कहता है. बेटा कहता है - 'मुझे सिलाई नहीं विदेश में पढ़ाई करनी है.' इस पर महिला ग्राहक की हंसी फूट पड़ती है, जबकि उसके आसपास के अन्य लोग उसके असंभव सपने के लिए उसका मजाक उड़ाते हैं. वे एक मुस्कान के साथ सभी उसे चिढ़ाते हैं, और फिर एक दिन उसे कैलिफोर्निया बिजनेस स्कूल से ऑफर लेटर मिलता है. इसके बाद दूसरों का रवैया तुरंत बदल जाता है और वे कड़ी मेहनत के लिए उसकी प्रशंसा करते हैं.
प्रतिभाशाली लड़का अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठा दिखाई देता है. मेगास्टार दर्शकों को सलाह देता है कि वे अपने सपनों का पीछा करते रहें और निराश न हों.
कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर अगस्त में होगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी टीवी की लेडीज स्पेशल और पटियाला बेब्स के ऑफ एयर होने के बाद क्विज शो इनकी जगह लेने वाला है. एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति 11 अपने नियमित समय पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.
पिछले सीज़न की सफलता के बाद बिग बी ने मार्च में शो के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने फैंस को इस बारे में बताया, "केबीसी' के लिए तैयारी शुरू हो गई है और यहां हम परिचय, सिस्टम, नए इनपुट सीखने, रिहर्सल करने, एक और साल के लिए तैयार होने के लिए बढ़ चले हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)