टीवी क्विज शो केबीसी सीजन 12 में एक से एक दिलचस्प लोग पहुंचते हैं. हाल ही में अंकिता सिंह इस शो में हॉटसीट पर पहुंची. उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि जीतने में कामयाब रहीं. हालांकि उन्हें 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने रिस्क ना लेते हुए गेम शो को छोड़ने का फैसला किया.





टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत में भिलाई, छत्तीसगढ़ की अंकिता सिंह हॉट सीट पर नजर आईं. दरअसल, उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का सही और सबसे तेज जवाब देकर खेल की शुरुआत की.





अंकिता सिंह 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर गई हैं. 25 लाख के सवाल पर उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. लेकिन आपको बता देते हैं वो क्या सवाल था जिसका वो जवाब नहीं दे पाईं. भारत में एफ 16 फॉल्कन लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले भारतीय गैरफौजी व्यक्ति यानी सिविलियन कौन थे? इस सवाल के ऑप्शन थे A- जेआरडी टाटा, B- रतन टाटा, C- राजीव गांधी, D- राजेश पायलट.





अंकिता सिंह को इस सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्हें गेम शो को क्विट कर दिया. हालांकि अमिताभ ने जब उनसे गेस करने को कहा तो उन्होंने ऑप्शन डी चुना. बता दें कि इसका सही जवाब रतन टाटा था. खेल की शुरुआत में अंकिता सिंह का एक वीडियो दिखाया गया था. उनका कहना है कि वह जीती हुई धनराशि से स्ट्रीट पर रहने वाले बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हैं. बच्चों के लिए सड़क जगह नहीं है. किसी एनजीओ में पैसे डोनेट कर वह ऐसे ही बच्चों की मदद करेंगी.