KBC 13: हिमाचल से आए 9 साल के Arunodai Sharma ने की Amitabh Bachchan की नकल, बिग बी बोले 'मुझे नहीं खेलना आपके साथ'
Kaun Banega Crorepati 13: केबीसी में आज के एपिसोड में हिमाचल प्रदेश के 9 साल के बच्चे अरुणोदय शर्मा जमकर मस्ती करते दिखाई देंगे. इस बच्चे ने अमिताभ बच्चन के सामने ही उनकी नकल भी उतारी.

Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो केबीसी में इन दिनों स्टूडेंट स्पेशल एपिसोड चल रहे हैं जिसमें 8 साल से लेकर 15 साल तक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. केबीसी के इन स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हैं. देशभर से आए बच्चे भी उनके साथ शरारत करने से बाज नहीं आते. शो पर बच्चों के साथ मस्ती भरा एक ऐसा ही प्रोमो सामने आया है जिसमें एक 9 साल का बच्चा अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) बिग बी के सामने ही उनकी नकल उतारता दिख रहा है. उसका नटखट अंदाज सबका दिल जीत लेगा.
टीवी पर आज रात को प्रसारित होने वाले केबीसी के इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें हिमाचल प्रदेश से आए अरुणोदय शर्मा, अमिताभ के शो को होस्ट करने के स्टाइल की नकल करते दिखते हैं. अमिताभ जिस तरह से कंटेस्टेंट की थोड़ा खिंचाई करने के लिए किसी उत्तर का सही या गलत जवाब देने के लिए उन्हें घुमाते हैं, ठीक उसी तरह अरुणोदय ने भी उनके डायलॉग्स और एक्स्प्रेशन को बखूबी कॉपी करते हैं. अरुणोदय ने जैसे अमिताभ की नकल की, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी को नही रोक सकेगे.
खुद अमिताभ बच्चन भी अरुणोदय की बातें सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने कहा कि 'हटिए हम नहीं खेलते आपके साथ', लेकिन हाजिर जवाब अरुणोदय इस पर कह उठते हैं, ऐसा मत कहिए सर, फास्ट एंड फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का सारा सफर ही खराब हो जाएगा. अरुणोदय की क्यूट बातों ने सबका दिल जीत लिया. ये एपिसोड वाकई धमाकेदार रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः
Rakul Preet Singh ने Jackky Bhagnani के साथ अपनी शादी की योजना को लेकर की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

