KBC 13: Amitabh Bachchan के सामने रैपर Badshah ने बताई अपने नाम के पीछे की बड़ी दिलचस्प कहानी, ऐसे पड़ा उनका नाम
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति के फिनाले वीक एपिसोड में सिंगर नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह की जोड़ी अपने सुपरहिट गानों से धमाल मचाने आ रही हैं.
![KBC 13: Amitabh Bachchan के सामने रैपर Badshah ने बताई अपने नाम के पीछे की बड़ी दिलचस्प कहानी, ऐसे पड़ा उनका नाम kaun banega crorepati 13, how aditya prateek singh sisodia become badshah KBC 13: Amitabh Bachchan के सामने रैपर Badshah ने बताई अपने नाम के पीछे की बड़ी दिलचस्प कहानी, ऐसे पड़ा उनका नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/04f8f02a2febde44729c1d8c85cc0306_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति का फिनाले वीक चल रहा है. ऐसे में केबीसी के मंच पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रैपर बादशाह (Badshah) की जोड़ी अपने सुपरहिट गानों से धमाल मचाने आ रही हैं. केबीसी का ये एपिसोड भी काफी मजेदार रहने वाला है. जहां नेहा, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए उनकी फिल्म का रोमांटिक गाना सुनाएंगी तो वहीं बादशाह (Badshah Song) भी अमिताभ के साथ रैप करते दिखाई देंगे. यही नही बादशाह ने अमिताभ के सामने अपने नाम के पीछे की बेहद दिलचस्प स्टोरी भी सुनाई.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उनके नाम के पीछे बड़ी मजेदार कहानी है जिसका खुलासा रैपर ने अमिताभ बच्चन के सामने किया. केबीसी में सवाल जवाब के दौरान अमिताभ बच्चन ने बादशाह के नाम के पीछे की कहानी पूछी तो उन्होंने जवाब दिया कि "शुरुआत में मेरा नाम 'कूल इक्वल', बड़ा अटपटा सा था. ये मेरी ईमेल आईडी होती थी, मैंने इसी को अपना स्टेज नाम भी बना लिया. फिर बाद में मुझे अक्ल आई और मुझे लगा कि ये बहुत अटपटा नाम है तो मैं एक नए नाम की तलाश कर रहा था. इसके बाद रैपर ने बताया कि वो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन थे. उसी दौरान उनकी एक फिल्म आई थी बादशाह, तो बस वहीं से उन्होंने अपना नाम बादशाह रख लिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे अपने नाम के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और ये मेरा नाम हो गया.
इसके बाद जब अमिताभ ने उनसे पूछा कि अगर वो रैपर होते तो उनका नाम क्या होता. इस बार बादशाह ने फौरन उनका नाम बताया "एबी बेबी" बादशाह ने कहा कि अमिताभ बच्चन से बड़ा और कोई नाम नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)