Kaun Banega Crorepati 14 Written Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत साल 2000 से हुई. तब से हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही शो को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी की होस्टिंग के लोग कायल हैं. वह स्टारडम को छोड़ आम कंटेस्टेंट से बहुत अच्छे से जुड़ जाते हैं. उनका यही अंदाज सभी लोगों को बहुत पसंद आता है. बिग बी केबीसी (KBC) में आए सभी कंटेस्टेंट का जहां मनोबल बढ़ाते हैं, वहीं इस बार वह एक कंटेस्टेंट से इनसिक्योर हो गए. अमिताभ बच्चन ने तो यहां तक कह दिया कि, उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. जानते हैं बिग बी ने ऐसा क्यों कहा.


कंटेस्टेंट से इनसिक्योर हुए बिग बी


दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में बिहार की रहने वाली रजनी मिश्रा हॉटसीट पर बैठीं. रजनी एक हाउसवाइफ होने के साथ-साथ एक स्टूडेंट भी हैं, जो बीएड कर चुकी हैं. रजनी मिश्रा ने बहुत अच्छा गेम खेला. उनकी जानकारी को देखकर अमिताभ बच्चन भी इनसिक्योर हो गए. उन्होंने कहा, “इतनी जानकारी है आपके पास रजनी जी. हमारी नौकरी जो है वो खतरे में पड़ गई है.” ये सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं.


कंटेस्टेंट ने जजमेंट पर की बात


अमिताभ बच्चन के द्वारा तारीफ किए जाने के बाद रजनी ने बताया कि, लोग साड़ी पहनने वालों को नीची नजर से देखते हैं. कंटेस्टेंट ने कहा, “मैं जब साड़ी, चूड़ियां और सिंदूर पहनकर बाहर जाती हूं तो लोग मुझे मेरे लुक से आंकते हैं और उन्हें लगता है कि मैं ज्ञानी नहीं हूं, लेकिन लोगों को पता होना चाहिए कि, किताब को उसके कवर से नहीं आंकना चाहिए.” यही नहीं, रजनी ने इंदिरा गांधी, द्रौपदी मुरमुर और प्रतिभा पाटिल का उदाहरण दिया और बताया कि, इन महिलाओं ने साड़ी भी पहनी और देश को भी चलाया. इसके बाद बिग बी उनकी बातों के कायल हो गए.


कंटेस्टेंट का लकी चार्म


शो की शुरुआत में जब रजनी रोने लगती हैं तो अमिताभ बच्चन उन्हें टिश्यू पेपर देते हैं, जिसे वह आखिर तक अपने पास रखती हैं. बिग बी के पूछने पर वह इसे अपना लकी चार्म बताती हैं, क्योंकि बिग बी के हाथ से उन्हें ये मिला. बिग बी ने मजाकिया अंदाज में इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, "एक टिश्यू का टुकड़ा आप का लकी चार्म बन चुका है, काश कि पूरा डब्बा हम घर लेकर जाए, ताकि हमारे लिए भी ये भाग्यशाली बने. आप जब जाएंगी, हम ये लेकर जाएंगे." बता दें कि, रजनी मिश्रा 50 लाख रुपये की धनराशि के साथ घर गईं.


यह भी पढ़ें


कपड़ों के लिए ट्रोल होने वाली Nia Sharma का झलक दिखला जा में छलका दर्द, बोलीं- डंके की चोट पे करती हूं.....


ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रोने पर ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, यूजर्स बोले- 'आंसू बहाकर फिल्म हिट कराने की निन्जा टेक्निक'