ट्रोलर्स के सवालों से डरते हैं Amitabh Bachchan! सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले रखते हैं इस बात का ध्यान...
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि, सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले वह किस चीज का ध्यान रखते हैं.
![ट्रोलर्स के सवालों से डरते हैं Amitabh Bachchan! सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले रखते हैं इस बात का ध्यान... Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan afraid of trollers careful about social media post ट्रोलर्स के सवालों से डरते हैं Amitabh Bachchan! सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले रखते हैं इस बात का ध्यान...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/a2822d5a3c139b8b844d77eb3ed2805d1662181856120454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Update: फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कई दशकों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. 79 साल की उम्र में जहां लोग आराम फरमाते हैं, वहीं बिग बी इस उम्र में भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. वह लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं, साथ ही रियलिटी शो को भी होस्ट कर रहे हैं.
फिलहाल अमिताभ बच्चन फिल्मों की शूटिंग के अलावा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के होस्ट की कुर्सी संभाले हुए हैं. वह इस दौरान कंटेस्टेंट से बात करते हुए अपनी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों से फैंस को रूबरू कराते रहते हैं.
हाल में, अमिताभ बच्चन ने बताया कि, उन्हें ट्रोलर्स के सवालों से डर लगता है, इसलिए वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले कई चीजों का खयाल रखते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने गुजरात के रहने वाले सौरभ शेखर बैठे. वह टैक्सटाइल कंपनी में काम करते हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स पर की बात
केबीसी 14 के एक कंटेस्टेंट सौरभ शेखर से पहला सवाल पूछने के दौरान बिग बी ने शेयर किया कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले काफी सोच-विचार करते हैं, ताकि लोग सवाल न पूछने लगें. इसलिए वह कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर लगाते हैं तो उसे क्रॉप कर देते हैं.
बिग बी ने कहा, “लोग पूछेंगे कि शीशा पीछे क्या कर रहा है? आप कहां बैठे हैं? इसलिए मैं ध्यान से अपना चेहरा क्रॉप करता हूं और केवल इसे पोस्ट करता हूं, ताकि लोग कमेंट न करें.”
सौरभ शेखर घर ले गए इतनी धनराशि
सौरभ शेखर ने शुरू में बहुत अच्छा गेम खेला था, लेकिन 6 लाख 40 हजार रुपये के एक सवाल का जवाब देने में वह नाकाम साबित हुए थे. इसके बाद सौरभ 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर घर लौटे. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी कई मजेदार यादें भी साझा की थीं.
ये भी पढ़ें-
KBC 14: कंटेस्टेंट ने दिया इस सवाल का गलत जवाब, गंवाए 6 लाख 40 हजार रुपये
3 साल बाद विलेन बन TV पर वापसी कर रहीं ये एक्ट्रेस, हीरो-हीरोइन की जिंदगी में घोलेंगी जहर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)