Kaun Banega Crorepati 14 Promo: ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के अपकमिंग एपिसोड में कोटा की रहने वाली शोभा कंवर आएंगी, जो पेशे से एक स्कूल की टीचर हैं. वह शादी के बाद 15 सालों तक हाउस वाइफ बनकर रहीं. जब उन्हें कोई बेबी नहीं हुआ तो वह निराश होने की बजाय टीचर बनीं और आज 450 बच्चों की मां बनकर उन्हें एजुकेशन दे रही हैं. साथ ही जो बच्चों का फाइनेंशियल बैकग्राउंड अच्छा नहीं है, उन्हें भी वह मदद करती हैं.
कंटेस्टेंट ने केबीसी को बताया अपना स्कूल
सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शोभा कंवर का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जब बिग बी कंटेस्टेंट से उनके प्रोफेशन के बारे में पूछते हैं तो वह बताती हैं कि, वह सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका हैं. उन्होंने कहा, “मैं भले ही शिक्षिका हूं, लेकिन मेरा स्कूल केबीसी है.” उनकी बात सुनकर बिग बी शॉक हो जाते हैं और ‘ओह अच्छा’ कहकर अपना रिएक्शन देते हैं. उन्होंने बताया कि, उन्होंने केबीसी से सब कुछ सीखा है और इसी की वजह से उनकी नौकरी लगी है. साथ ही कंटेस्टेंट ने ये भी कहा कि, केबीसी की वजह से उनके एक बच्चे नहीं हैं, बल्कि 450 बच्चे हैं.
अमिताभ बच्चन ने 450 बच्चों को दिया दान
शोभा कंवर अपनी जिंदगी की कहानी बताते हुए कहती हैं कि, भगवान ने उन्हें एक बच्चा नहीं बल्कि इतने सारे बच्चों की मां बनाने का फैसला किया था. उनकी बातें सुनकर बिग बी भावुक हो जाते हैं. इसके बाद बिग बी कहते हैं कि, वह उनके बच्चों के लिए कुछ दान करना चाहते हैं ताकि उनके बच्चों की मदद हो सके और ये उनके लिए भी बहुत गर्व की बात होगी. ये सुनकर कंटेस्टेंट उन्हें शुक्रिया कहती हैं. प्रोमो में कंटेस्टेंट ये भी बताती हैं कि, साल 2013 में वह ऑडिशन देने बॉम्बे आई थीं, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया था. वह घर वापसी के दौरान अमिताभ बच्चन का पोस्टर ले गई थीं और अपनी अलमारी पर चिपका दिया था. उन्होंने कहा, “आप देख लेना मैं एक दिन आऊंगी.”
यह भी पढ़ें-
Rupali Ganguly को आखिर क्यों सुनने पड़ते थे ताने? एक्ट्रेस ने खुद किया था वजह का खुलासा