Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ 7 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था. इस बीच देशभर से कई कंटेस्टेंट का हॉटसीट पर बैठने का सपना पूरा हुआ है. कई लोग लखपति बने तो वहीं कुछ गलत जवाब देकर चंद रुपयों के साथ घर वापस गए. हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो में कई कंटेस्टेंट ने गेम तो अच्छा खेला, लेकिन एक गलत जवाब से उनकी प्राइज मनी लाखों से हजार में तब्दील हो गई. केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा ही हुआ.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में हॉटसीट पर जयपुर के रहने वाले सुधीर शर्मा बैठे. वह एयरपोर्ट में सुप्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम के रूप में कार्यरत हैं. सुधीर शर्मा ने शुरू में बहुत अच्छा गेम खेला, लेकिन 12 लाख 50 हजार के लिए किए गए सवाल का गलत जवाब देकर वह फंस गए, जिसके बाद उन्हें कम प्राइज मनी के साथ घर लौटना पड़ा.
12 लाख के लिए क्या था सवाल
सुधीर शर्मा से पूछा गया, “फीफा विश्व कप 2022 के सन्दर्भ में, अल रिहला क्या है?” ऑप्शन थे, पहला- आदर्श वाक्य, दूसरा- ऑफिशियल फुटबॉल, तीसरा- कतर की टीम का उपनाम, चौथा- खिलाड़ियों का खेलगांव. इसका सही जवाब ‘ऑफिशियल फुटबॉल’ था.
रिस्क लेना पड़ा भारी
सुधीर शर्मा को सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्होंने अपनी लाइफलाइन भी पहले ही खत्म कर ली थी. ऐसे में उनके सामने दो रास्ते थे, या तो वह गेम क्विट कर ले या फिर रिस्क लें. सुधीर ने गेम क्विट करने की बजाय रिस्क लिया था और दुर्भाग्य से उनका जवाब गलत निकला. उन्होंने तीसरा ऑप्शन यानी कतर की टीम का उपनाम को चुना. गलत जवाब देकर सुधीर शर्मा आगे की गेम नहीं खेल पाए. उन्हें बाहर कर दिया गया. वह 3 लाख 20 रुपये की प्राइज मनी के साथ अपने घर वापस गए.
यह भी पढ़ें
MMS कॉन्ट्रोवर्सी के बाद Anjali Arora ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, ‘दुश्मनों को यही खल रहा है...’
Jhalak Dikhhla Jaa 10: जब माधुरी दीक्षित ने बेहद क्यूट अंदाज में शिल्पा शिंदे से पूछ लिया ये सवाल