Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं. जब से ये शो शुरू हुआ है, भारत की जनता इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तरसती है. कई लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होता है, क्योंकि वह जीती प्राइज मनी से अपना भविष्य बदलने में कामयाब रहते हैं. वहीं, कुछ अपनों का सपना पूरा करने आते हैं. बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट आया, जिन्होंने केबीसी का रुख इसलिए किया क्योंकि उन्हें अपनी स्कूल की फीस भरनी थी.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट विभु खंडेलवाल बने, जो 19 साल के हैं और कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर स्टूडेंट हैं. केबीसी के मंच पर विभु ने जाहिर किया कि, वह सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने आए हैं, क्योंकि उन्हें अपने कॉलेज की फीस देनी है जोकि 3 लाख रुपये है. उनकी मां भी शो में आई थीं और उन्होंने बताया कि, कंटेस्टेंट के पिता का कुछ समय पहले ही निधन हो गया और वह एक हाउसवाइफ हैं. ऐसे में सर्वाइव करना थोड़ा मुश्किल है. ये सुन होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भावुक हो जाते हैं.
Video: KBC 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन के साथ खेला गया ये मजेदार गेम, एक के बाद खुले बिग बी के कई राज
12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल
विभु भले ही केबीसी के मंच पर 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने आए थे, लेकिन 6 लाख 40 हजार रुपये जीत गए थे. हालांकि, 12 लाख रुपये के सवाल का गलत जवाब देने के चलते वह गेम हार गए थे. बिग बी ने कंटेस्टेंट से 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल पूछा- 1989 में, हमारे सौर मंडल के किस ग्रह में ग्रेट डार्क स्पॉट, पृथ्वी के आकार के तूफान की खोज की गई थी?
ऑप्शन दिए गए थे, A- शनि, B- यूरेनस, C- नेपच्यून, D- बृहस्पति. इसका सही जवाब है- नेपच्यून.
कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब
विभु खंडेलवाल इस सवाल का गलत जवाब दे बैठते हैं. वह ऑप्शन डी या बृहस्पति को लॉक करते हैं, जोकि गलत जवाब होता है. सही जवाब नेपच्यून है. विभु 12 लाख 50 हजार रुपये जीतने से चूक जाते हैं. हालांकि, वह अपना वादा पूरा करते हैं और 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर अपने घर लेकर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 14: शाश्वत गोयल नहीं बन पाए दूसरे करोड़पति, इस सवाल का गलत जवाब देकर गंवाए 7.5 करोड़ रुपये