KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पूछा Kiara Advani से जुड़ा ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में अमिताभ बच्चन ने कियारा आडवाणी से जुड़ा एक सवाल किया. क्या आप जानते हैं जवाब?
![KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पूछा Kiara Advani से जुड़ा ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan ask question on Kiara Advani KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पूछा Kiara Advani से जुड़ा ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/50def36b05dab1283dc886e5c420bfc71665807270814454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ क्विज पर आधारित रियलिटी शो है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो में बेसिक से लेकर देश-विदेश, एंटरटेनमेंट और पॉलिटिक्स तक, हर तरह के सवाल पूछे जाते हैं. शो में कई सितारों से जुड़े सवाल किए जाते हैं और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का भी जिक्र किया गया है. जी हां, हाल ही में बिग बी ने कंटेस्टेंट से कियारा आडवाणी से जुड़ा सवाल किया.
केबीसी में कियारा से जुड़ा सवाल
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी कम समय में बॉलीवुड में छा गई हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अब तो वह केबीसी में भी एक सवाल के रूप में आ गई हैं. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से कियारा आडवाणी से जुड़ा सवाल किया था- इनमें से किस एक्ट्रेस का असली नाम 'आलिया' है, लेकिन स्क्रीन के लिए एक अलग नाम का उपयोग करती हैं? ऑप्शन दिए गए थे, A- कृति सेनन, B- अनन्या पांडे, C- कियारा आडवाणी, D- परिणीति चोपड़ा. इसका सही जवाब कियारा आडवाणी है.
कियारा आडवाणी ने क्यों बदला नाम?
इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कियारा आडवाणी को अपना नाम बदलना पड़ा, क्योंकि बॉलीवुड में पहले से ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मौजूद थीं और अपना नाम कमा चुकी थीं. कहा जाता है कि. कियारा नहीं चाहती थीं कि लोगों को कंफ्यूजन हो. इसलिए उन्होंने अपना नाम कियारा रख लिया. ये नाम भी इंडस्ट्री में यूनिक था, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट बटोरने में भी सफल रहीं.
कियारा आडवाणी की फिल्में
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली कियारा ने साल 2014 मे फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. महज 6 सालों में उन्होंने सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में खुद को शामिल किया और ‘कबीर सिंह’, ‘शेरशांह’, ‘भूल भुलैया’ और ‘जुग जुग जीयो’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें-
Bigg Boss 16: घर से गायब हुए Abdu Rozik ने बिग बॉस का ‘गला काटने’ का किया इशारा, सलमान खान रह गए शॉक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)