KBC 14: एक लाख 20 हजार रुपये के लिए कंटेस्टेंट से पूछे गए ये आसान से सवाल, गलत जवाब देकर गेम से बाहर हुए दोनों
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में दो कंटेस्टेंट ही एक लाख 20 हजार रुपये के लिए पूछे गए आसान से सवाल का गलत जवाब दे बैठे. जानें क्या थे सवाल.
![KBC 14: एक लाख 20 हजार रुपये के लिए कंटेस्टेंट से पूछे गए ये आसान से सवाल, गलत जवाब देकर गेम से बाहर हुए दोनों Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan ask question to two contestant but they gave wrong answer KBC 14: एक लाख 20 हजार रुपये के लिए कंटेस्टेंट से पूछे गए ये आसान से सवाल, गलत जवाब देकर गेम से बाहर हुए दोनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/ce333d7d1a22318b33e6b48c4d530b031663644723805454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Written Update: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ चर्चा में बना हुआ है. इस सीजन में अभी तक कई कंटेस्टेंट ने लाखों रुपये की प्राइज मनी जीती है, वहीं कुछ कंटेस्टेंट ने गलत जवाब देकर जीती राशि भी गंवा दी. केबीसी 14 (KBC 14) में अभी तक कई कंटेस्टेंट की किस्मत चमकी है और कइयों के हाथ चंद रुपये लगे. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट भी आसान से सवाल का गलत जवाब दे बैठीं और गेम से बाहर हो गईं.
क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में देविका दत्ता रोलओवर कंटेस्टेंट रहीं. इससे पहले के एपिसोड में वह पांच सवालों के जवाब दे चुकी थीं और 19 सितंबर 2022 को छठे सवाल से उनका गेम शुरू हुआ था. वह शुरू में अच्छा गेम खेल रही थी, लेकिन नौवें सवाल का गलत जवाब देने के चलते वह गेम से बाहर हो गई थीं. वहीं, उनके बाद बिजल हर्ष सुखानी भी हॉट सीट पर पहुंचीं और वह भी नौवें सवाल के गलत जवाब देकर गेम से बाहर हो गई.
देविका दत्ता से किया गया 9वां सवाल?
अमिताभ बच्चन ने देविका दत्ता 9वां सवाल एक लाख 20 हजार रुपये के लिए पूछा गया, “इनमें से क्या चीज बिस्मिल्लाह खान और भीम सेन जोशी में समान है?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- दोनों को भारत रत्न मिला है, दूसरा- दोनों शहनाई बजाते थे, तीसरा- दोनों एक ही घराने से थे, चौथा- दोनों को पंडित उपाधि दी गई थी. इसका सही जवाब है- दोनों को भारत रत्न मिला है.
देविका दत्ता इस जवाब को लेकर थोड़ी कंफ्यूज दिखीं. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी. ऐसे में उन्होंने थोड़ा सोच-विचार करने के बाद चौथे ऑप्शन को लॉक किया, लेकिन ये गलत जवाब था. वह 1 लाख 20 हजार रुपये जीतने से चूक गईं और 10 हजार रुपये लेकर घर गईं.
बिजल सुखानी ने भी दिया गलत जवाब
अमिताभ बच्चन ने बिजल सुखानी से एक लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल किया था, “कौन सा मंत्रालय भारतीय जनगणना करता है?”
ऑप्शन दिए गए थे, पहला- वाणिज्य एवं उद्योग, दूसरा- विधि और न्याय, तीसरा- गृह, चौथा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण. इसका सही जवाब था- गृह.
कंटेस्टेंट इस सवाल का गलत जवाब दिया, जिसके बाद वह गेम से बाहर हो गई. उन्होंने भी 10 हजार रुपये के साथ घर वापसी की.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)