Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का क्रेज इन दिनों बरकरार है. सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो को देखने के लिए दर्शक ठीक 9 बजे टीवी के सामने बैठ जाते हैं. हर सीजन की तरह लोगों को केबीसी 14 (KBC 14) भी पसंद आ रहा है. शो में कई अच्छे खिलाड़ी आ चुके हैं, जो अपने ज्ञान के बलबूते भारी धनराशि जीत चुके हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये जीत लिये. आइए आपको बताते हैं कि, उन्होंने किस सवाल का जवाब देकर इतनी धनराशि जीती.


बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में करण ठाकर पहुंचे, जो कैमिकल इंजीनियर होने के साथ-साथ एक किसान भी हैं. जब उन्होंने बताया कि, वह इंजीनियर रहने के साथ ही पूरी जिंदगी एक किसान भी रहेंगे तो बिग बी ने उनकी सराहना की. करण ने बातें तो अच्छी की हैं, साथ ही गेम भी बहुत अच्छा खेला. उन्होंने बिग बी के द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब बहुत कॉन्फिडेंट के साथ दिया.


50 लाख के लिए पूछा गया सवाल?


13वें सवाल का सही जवाब देकर करण 25 लाख रुपये जीत गए थे. इसके बाद उनसे 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया गया. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा, “प्रसिद्ध डिजाइनर्स चार्ल्स और रे ईम्स ने भारत की अपनी यात्रा के बाद किस दैनिक वस्तु का वर्णन द ग्रेटेस्ट, द मोस्ट ब्यूटीफुल के रूप में किया था?”


ऑप्शन दिए गए थे, A- बाल्टी, B- लोटा, C- बेलन, D- चूड़ी. इसका सही जवाब है- लोटा.


कंटेस्टेंट ने दिया सही जवाब


कंटेस्टेंट करण ने इस सवाल का सही जवाब दिया. उन्होंने ऑप्शन बी यानी लोटा को लॉक किया, जोकि सही जवाब था. वह 50 लाख रुपये जीत गए. उन्हें धन अमृत द्वार यानी 75 लाख रुपये जीतने का मौका मिला. हालांकि, 75 लाख रुपये पर करण ने रिस्क उठाने की बजाय गेम को क्विट कर दिया. वह 50 लाख रुपये लेकर अपने घर गए.


यह भी पढ़ें


Raju Srivastav Prayer Meet: मुंबई में राजू श्रीवास्तव के परिवार ने रखी प्रेयर मीट, कई सितारे देंगे श्रद्धांजलि


Bigg Boss 16 : इस बार डर से थर-थर कांपेंगे कंटेस्टेंट्स, जब गब्बर बनकर कहर बरपाएंगे सलमान ख़ान..देखें लेटेस्ट प्रोमो