KBC 14: 75 लाख जीतने से चूकी कंटेस्टेंट, इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आपको पता है जवाब
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने ‘फीफा वर्ल्ड कप’ से जुड़े सवाल पर गेम छोड़ दिया. जानिए क्या था सवाल?
![KBC 14: 75 लाख जीतने से चूकी कंटेस्टेंट, इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आपको पता है जवाब Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan Asked A Question On FIFA World Cup For 75 Lakh KBC 14: 75 लाख जीतने से चूकी कंटेस्टेंट, इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आपको पता है जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/2c2ed75ce1bad17541a76586113699641667466589363454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भारत में लाखों-करोड़ों लोग आने का सपना देखते हैं और इसे पूरा भी करते हैं, लेकिन करोड़पति बहुत कम ही कंटेस्टेंट बन पाते हैं. सालों कड़ी मेहनत के बाद केबीसी के मंच पर कुछ सवाल ऐसे पूछ दिए जाते हैं, जब कंटेस्टेंट सकबका जाते हैं. महज तीन लाइफलाइन की मदद से 17 सवालों के जवाब देना आसान नहीं होता है. केबीसी 14 (KBC 14) के मंच पर हाल ही में कंटेस्टेंट से धन अमृत द्वार को पार करने के लिए एक सवाल पूछा, जहां कंटेस्टेंट अटक गईं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में अंजलि कुमारी ने हॉटसीट पर जगह बनाई. अंजलि कुमारी स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय में मल्टीटास्किंग स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने 14 सवालों का बहुत अच्छे से जवाब दिया, लेकिन 75 लाख जीतने से चूक गईं.
75 लाख के लिए क्या था सवाल?
अंजलि कुमारी ने तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 14 सवालों के अच्छे से जवाब दे दिए थे और 50 लाख रुपये की धनराशि जीत गई थीं. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनसे धन अमृत द्वार यानी 75 लाख रुपये के लिए एक सवाल पूछा.
सवाल था- किस मैच में ऑफिशियेट करके 'के शंकर' फीफा फुटबॉल विश्व कप में ऑफिशियेट करने वाले पहले भारतीय बने थे?
ऑप्शन दिए गए थे, A- क्रोएशिया बनाम मेक्सिको, B- तुर्की बनाम कॉस्टा रिका, C- इटली बनाम इक्वाडोर, D- दक्षिण अफ्रीका बनाम पैराग्वे. इसका सही जवाब है- क्रोएशिया बनाम मेक्सिको.
कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम
अंजलि कुमारी को इस सवाल के जवाब में थोड़ी कंफ्यूजन थी. इसलिए उन्होंने रिस्क लेने की बजाय गेम को क्विट कर दिया और 50 लाख रुपये वह जीत गईं. हालांकि, बिग बी ने उनसे इस सवाल के लिए अनुमानित जवाब पूछा, जिसके जवाब में कंटेस्टेंट ने ऑप्शन सी यानी इटली बनाम इक्वाडोर को चुना, जोकि गलत जवाब था. इससे उनका गेम क्विट करने का फैसला सही रहा.
यह भी पढ़ें- फिटनेस के लिए Big B ने चीनी, चावल, मछली सहित ये सब खाना छोड़ दिया, लिस्ट जानकर आप नहीं कर पाएंगे यकीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)