Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सोनी चैनल पर सबसे लंबे समय से प्रसारित होने वाले टेलीविजन शोज में से एक है. दर्शकों इस रिएलिटी शो को बहुत पसंद करते हैं. इसी कारण ये शो प्रसारित होते ही टीआरपी में टॉप पर अपनी जगह बना लेता है. इन दिनों इसका 14वां सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. कई कंटेस्टेंट अभी तक लखपति बन चुके हैं. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट एक चूक से जीती राशि भी गंवा बैठते हैं.


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट हर्ष सलूजा ने अपने जनरल नॉलेज के दम पर हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. वह 6 लाख 40 हजार रुपये तक जीत गए थे, लेकिन एक सवाल का गलत जवाब देने के चलते उन्होंने ये धनराशि गंवा दी.


12 लाख के लिए पूछा गया सवाल?
हर्ष सलूजा ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए थे. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) गेम को आगे बढ़ाते हैं और हर्ष से 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए अगला सवाल पूछते हैं.


सवाल था- हर साल विश्व संस्कृत दिवस हिंदी कैलेंडर के किस शुभ दिन को मनाया जाता है?


ऑप्शन दिए गए थे, A- दशहरा, B- श्रावण पूर्णिमा, C- गुड़ी पड़वा, D- मकर संक्रांति. इसका सही जवाब है- श्रावण पूर्णिमा.


कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब


कंटेस्टेंट को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उनके पास ‘वीडियो ए फ्रेंड’ लाइफलाइन बची थी. उन्होंने अपने एक फ्रेंड को कॉल किया और इसकी मदद से उन्होंने ऑप्शन सी यानी ‘मकर संक्रांति’ को लॉक किया. हालांकि, ये जवाब गलत निकला. सही जवाब ऑप्शन बी था. हर्ष सलूजा गेम हार गए. उन्हें 6 लाख 40 हजार रुपये भी गंवाना पड़ा. बहरहाल, हर्ष 3 लाख 20 हजार रुपये की प्राइज मनी लेकर घर गए.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने साजिद खान पर लगा दिया ये आरोप, बिग बॉस ने लगाई क्लास, दी चेतावनी