KBC 14: केबीसी 14 में महात्मा गांधी से जुड़े इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, गंवाए 50 लाख रुपये
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट 50 लाख रुपये के सवाल पर चूक कर दी. जानें क्या था सवाल.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा क्विज शो है, जो लोगों की किस्मत बदल देती है. अगर आपको जनरल नॉलेज है तो आप शो में आकर लखपति या करोड़पति बन सकते हैं. लोग इस शो में आने के लिए सालों इंतजार करते हैं. इन दिनों इसका 14वां सीजन प्रसारित हो रहा है. कई कंटेस्टेंट अपने ज्ञान से न केवल शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हैरान करते हैं, बल्कि लाखों-करोड़ों रुपये भी जीतते हैं. हालांकि, एक हालिया एपिसोड में आई कंटेस्टेंट मोटी रकम जीतते जीतते रह गईं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट पूजा त्रिपाठी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाली कंटेस्टेंट बनीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन से अपनी तारीफ करवाईं और उनके साथ लायन वॉक भी किया. सिर्फ मस्ती में ही नहीं बल्कि पूजा ने ज्ञान से भी अमिताभ बच्चन को हैरान किया, लेकिन एक सवाल के चलते वह लाखों रुपये गंवा बैठीं.
50 लाख के लिए क्या था सवाल?
पूजा त्रिपाठी ने तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 25 लाख रुपये तक जीत लिए थे. हालांकि, जब उनसे 50 लाख रुपये का सवाल किया गया तो वह गलती कर बैठीं. बिग बी ने 50 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा- महात्मा गांधी का वो चित्र किसने बनाया था, जिसे मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अपने कार्यालय में रखा था?
ऑप्शन दिए गए थे, A- अकबर पदमसी, B- लक्ष्मण पाई, C- वासुदेव गायतोंडे, D- उपेंद्र महारथी. इसका सही जवाब है- उपेंद्र महारथी.
कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब
बिग बी ने पहले ही कंटेस्टेंट को आगाह कर दिया था, लेकिन उन्होंने गेम को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने रिस्क लिया और ऑप्शन बी यानी लक्ष्मण पाई को लॉक किया. हालांकि, ये जवाब गलत निकला और पूजा गेम हार गईं. वह घर 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर गईं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'दो साल से झेल रहे...' टूटती दिख रही है प्रियंका और अंकित गुप्ता की जोड़ी, इस बात पर हुआ जमकर झगड़ा